कानपुर दक्षिण के 25 मोहल्लों में चार दिन रहेगी पानी की किल्लत: मेट्रो की खुदाई से टूटी मुख्य पाइपलाइन, एक करोड़ लीटर पानी बहा
कानपुर, अमृत विचार। मेट्रो कार्य की खुदाई में फजलगंज फॉयर स्टेशन के पास शनिवार देर रात मुख्य पेयजल लाइन टूट गई। इससे रविवार सुबह पानी की आपूर्ति शुरू होते ही क्षेत्र में फव्वारा फूट पड़ा। कुछ ही देर में 1 करोड़ लीटर से ज्यादा पानी बह गया।
पानी सड़क के साथ ही फायर स्टेशन में भर गया। करीब 11 बजे जल निगम ने पानी की आपूर्ति बंद की। जलनिगम के अनुसार सोमवार से पाइपलाइन की मरम्मत शुरू कराई जाएगी। कार्य में 4 दिन लगेंगे। इस दौरान 4 दिन दक्षिणी क्षेत्र के 25 मोहल्लों में पानी की आपूर्ति बंद रहेगी।
यूपीएमआरसी कॉरीडोर-2 के तहत सीएसए से विजयनगर होते हुए बर्रा-8 तक मेट्रो ट्रैक बिछवा रहा है। शनिवार रात फजलगंज फायर स्टेशन के पास एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक के लिए खोदाई के दौरान वहां बिछी जलापूर्ति की मुख्य पाइपलाइन टूट गई। सुबह 7:00 बजे जल निगम ने गंगा बैराज जल शोधन संयंत्र से जैसे ही पानी की आपूर्ति शुरू की, तभी फायर स्टेशन के पास चैंबर से तेज रफ्तार से पानी बहने लगा।
इससे बैंक आफ बड़ौदा रोड नहर जैसी नजर आने लगी। यातायात भी प्रभावित हो गया। फायर स्टेशन के होमगार्ड कृष्ण चंद्र और विजय कुमार ने मेट्रो कर्मियों को सूचना दी। इसके बाद करीब 11 बजे जल निगम ने पानी की आपूर्ति बंद की, फिर भी दोपहर 1:30 बजे तक पानी बहता रहा। अधिकारियों ने बताया कि पेयजल लाइन फटने से अगले 4 दिन गुजैनी, बर्रा, जुही के मोहल्लो, गोविंद नगर, दामोदर नगर, कर्रही समेत कई मोहल्लों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।
फजलगंज फायर स्टेशन के पास मेट्रो ने मुख्य पाइपलाइन तोड़ दी है। बैराज प्लांट से पानी आपूर्ति बंद कर दी है। 2 दिसंबर से मरम्मत शुरू कराई जाएगी। कार्य में 4 दिन लगेंगे, तब तक दक्षिणी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बंद रहेगी। शहरी क्षेत्र में आपूर्ति होती रहेगी।- अजमल हुसैन, अधिशासी अभियंता, जल निगम