कानपुर में गुरु तेग बहादुर का शहीदी पर्व 6 दिसंबर से मनेगा: सिख संस्थाओं ने बैठक कर परखीं तैयारियां

कानपुर में गुरु तेग बहादुर का शहीदी पर्व 6 दिसंबर से मनेगा: सिख संस्थाओं ने बैठक कर परखीं तैयारियां

कानपुर, अमृत विचार। गुरुद्वारा कीर्तनगढ़, गुमटी नंबर 5 में रविवार को बैठक हुई। बैठक में 6, 7 और 8 दिसंबर को मनाए जाने वाले श्री गुरु तेग बहादुर के शहीदी पर्व की तैयारियों पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान तीन दिन के आयोजनों पर मुहर लगाई गई। 

बैठक में कानपुर की सिख संस्थाओं ने हिस्सा लिया। इनमें यंग मेन सिख एसोसिएशन, मीरी पीरी बाल सभा संस्था, गुरुसेवक जत्था, खालसा सेवक जत्था, बीर खालसा दल, खालसा मिशन, दशमेश शास्त्र दल प्रमुख रहे। इस दौरान शहीदी पर्व के दौरान होने वाले नगर कीर्तन की विस्तृत योजना बनाई गई। तय किया गया कि नगर कीर्तन की शुरुआत 6 दिसंबर को शाम 3 बजे गुरुद्वारा बाबा श्री चंद साहिब 2 ब्लाक गोविन्द नगर कानपुर से होगी। 

यह गुरुद्वारा कीर्तनगढ़, अशोक नगर तक जाएगा। नगर कीर्तन चाचा नेहरू स्कूल, नटराज टॉकीज, बाटा चौराहा, चावला मार्केट चौराहा, बैंक ऑफ बड़ौदा चौराहा, फज़लगंज, कबाड़ी मार्केट चौराहा, संत नगर चौराहा, गुमटी नंबर 5 होते हुए गुरु गोबिंद सिंह द्वार से गोल्डन पालकी द्वारा मोतीझील पंडाल तक पहुंचेगा। बैठक के दौरान लंगर सेवा एवं संगत प्रबंध पर भी चर्चा हुई। 

तय किया गया कि लंगर द्वार पर किसी तरह की बैरिकेटिंग नहीं होगी और संगत के सुचारु आवागमन के लिए गुरु गोबिंद सिंह द्वार से मोतीझील पंडाल तक फ्री बैटरी रिक्शा सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रसिद्ध रागी एवं कथावाचक के नामों का ऐलान भी किया गया। 

इनमें रागी चरनजीत सिंह हीरा (दिल्ली),  रागी जसप्रीत सिंह (भटिंडा), भाई बृजिंदर पाल सिंह  बाबा निर्मल सिंह रंधावा (वंशज बाबा बुड्ढा) अपने शब्द कीर्तन और गुरमत विचारों से संगत को निहाल करेंगे। 

श्री गुरु सिंह सभा, कानपुर महानगर की ओर से हुई बैठक में चेयरमैन कुलदीप सिंह (पूर्व एमएलसी) प्रधान सिमरन जीत सिंह, जनरल सेक्रेटरी प्रिंस वासू, कोषाध्यक्ष ताजिंदर पाल सिंह, प्रधान युवा विंग सुखप्रीत सिंह (बंटी), गुरविंदर सिंह, गगन सिंह चढ्ढा , प्रितपाल सिंह, आत्मजीत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- Kanpur: सोशल मीडिया में रील देखकर महिला को हुआ प्यार, पति व दो बच्चों को छोड़कर आशिक के साथ हुई रफूचक्कर, बोली- अब इसी के साथ बसाउंगी घर...

ताजा समाचार