कासगंज: जनपद स्तरीय जूडो ट्रायल में 18 खिलाड़ियों का हुआ चयन

कल अलीगढ़ में मंडल स्तर पर करेंगे ट्रायल में प्रतिभाग

कासगंज: जनपद स्तरीय जूडो ट्रायल में 18 खिलाड़ियों का हुआ चयन

कासगंज, अमृत विचार। जनपद स्तरीय जूडो ट्रायल का आयोजन सोरों के स्पोर्ट्स स्टेडियम पर सोमवार को किया गया। इस ट्रायल में 18 खिलाड़ियों का चयन अलग-अलग वर्ग में किया गया। इसमें 9 बालिाकाएं और 9 बालक शामिल हैं। चयनित खिलाड़ी मंडल स्तर पर चार दिसंबर को होने वाले ट्रायल में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे।

जूडो ट्रायल में बालिकाओं में 28 किलोग्राम भार में रोशनी 32 किलोग्राम भार में पारूल, 36 किलोग्राम भार में तनिष्का, 40 किलोग्राम भार में नीरज, 44 किलोग्राम भार में  नंदी, 48 किलोग्राम भार में मंजू, 50 किलोग्राम भार में प्रतिज्ञा, +57 किलोग्राम भार में खुशी वाष्र्णेय, -57 किलोग्राम भार में प्रतिक्षा का चयन किया गया। जबकि बालक वर्ग में 30 किलोग्राम भार में मयंक राजपूत, 35 किलोग्राम भार में अभय उपाध्याय, 40 किलोग्राम भार में प्रथम चौहान, 45 किलोग्राम भार में आर्यन कुशवाह, 50 किलोग्राम भार में सूर्यांश दीक्षित, 55 किलोग्राम भार में राम वशिष्ठ, 60 किलोग्राम भार में नव्यांश माहेश्वरी, 66 किलोग्राम भार में अनुज कुमार, +66 किलोग्राम भार में भाष्कर पांडेय का चयन किया गया है। उप क्रीड़ाधिकारी हरफूल सिंह ने बताया कि ये खिलाड़ी मंडल पर अलीगढ़ के स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने वाले ट्रायल में जनपद की टीम की ओर से प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान राजकुमार, पंकज कुमार, ब्रजेश कुमार, मुन्नालाल आदि मौजूद रहे।