लखीमपुर खीरी : नगर पालिका उपचुनाव: भाजपा से लक्ष्मी मैदान में, निर्दलीय आलोक ने कराया नामांकन

भाजपा उम्मीदवार दाखिल करेंगी नामांकन

लखीमपुर खीरी : नगर पालिका उपचुनाव: भाजपा से लक्ष्मी मैदान में, निर्दलीय आलोक ने कराया नामांकन

पलिया कलां/लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। नगर पालिका परिषद चेयरमैन पद के लिए उप चुनाव में नामांकन के लिए मंगलवार को अंतिम दिन है। सोमवार को निर्दलीय आलोक मिश्रा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सपा और कांग्रेस प्रत्याशी समेत अन्य निर्दलीय पूर्व में नामांकन दाखिल कर चुके हैं। हालांकि सपा प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन महमूद हुसैन ने सोमवार को एक सेट और दाखिल किया। उधर, नामांकन के अंतिम दिन से ठीक एक दिन पहले भाजपा ने दिवंगत चेयरमैन केबी गुप्ता की पत्नी लक्ष्मी देवी गुप्ता को प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा कर दी है। भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी देवी गुप्ता अंतिम दिन मंगलवार को अपना पर्चा दाखिल करेंगी। लक्ष्मी देवी गुप्ता को प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपाइयों और उनके समर्थकों में खुशी की लहर है।

सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी आलोक मिश्रा अपने समर्थकों के साथ तहसील पहुंचे और उन्होंने चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि नगर के सभी युवाओं, महिलाओं व बुजुर्गों आदि का सहयोग व सभी का आशीर्वाद लेकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। पलिया नगरवासियों  को विश्वास दिलाना चाहूंगा कि पलिया में अभी तक जो विकास नहीं हुआ है, उसे पूरा कराना ही उनकी प्राथमिकता होगी। उन पर एक बार विश्वास करके तो देखें। नगर पालिका परिषद उप चुनाव में भाजपा ने दिवगंत चेयरमैन केबी गुप्ता की पत्नी लक्ष्मी देवी गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है। विधायक रोमी साहनी के साथ लक्ष्मी देवी गुप्ता ने सोमवार को भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा को अपना आवेदन पत्र सौंपा। पश्चात हाईकमान के निर्देश पर क्षेत्रीय अध्यक्ष ने लक्ष्मी गुप्ता को भाजपा का प्रत्याशी घोषित किया। उनकी घोषणा का स्वागत करते हुए जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता पूरी एकजुटता से पलिया नगर पालिका अध्यक्ष के लिए लक्ष्मी देवी गुप्ता के नामांकन के साथ ही चुनाव जिताने के लिए रात दिन एक कर देंगे और उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाएंगे। उधर, पलिया नगर में भी इस घोषणा से खुशी की लहर है। वह नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को अपना नामांकन पत्र भरेंगी। जिसकी उनके समर्थकों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं।

भाजपा प्रत्याशी की प्रोफाइल
नाम- लक्ष्मी देवी गुप्ता
पत्नी- स्व. केबी गुप्ता
कार्य क्षेत्र -  गृहणी
अनुभव- नगर पंचायत मैलानी की नामित सभासद व पूर्व जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : किशोर ने छह साल की बच्ची से किया दुष्कर्म, आरोपी को बांधकर पीटा