लखीमपुर खीरी: सड़क पर अचानक धराशायी हुआ पेड़, स्कूल बस पर गिरने से चार छात्र व चालक घायल

पेड़ गिरने से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त, स्कूल बस चालक समेत चार छात्र घायल

लखीमपुर खीरी: सड़क पर अचानक धराशायी हुआ पेड़, स्कूल बस पर गिरने से चार छात्र व चालक घायल

निघासन, अमृत विचार। थाना मझगई क्षेत्र में निघासन-पलिया मार्ग पर बौधिया क्रेशर के पास लगा विशालकाय जामुन का पेड़ सोमवार की सुबह अचानक गिर गया। पेड़ के नीचे आने से एक स्कूल बस समेत कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में स्कूल वैन का चालक, तीन छात्र घायल हुए हैं। चालक और चपेट में आए एक राहगीर को हालत गंभीर होने के कारण सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

हादसा सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ। पलिया स्थित एडमॉन्टन पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर पलिया जा रही थी। बस चालक थाना मझगई के गांव कंदरिया निवासी प्रमोद कुमार चला रहा था। बस में करीब 15 बच्चे सवार थे। बताते हैं कि अन्य बच्चों के इंतजार में चालक ने बौधिया क्रेशर के पास बस खड़ी कर दी और बच्चों के आने की प्रतिक्षा करने लगा। इसी बीच क्रेशर के निकट लगे जामुन के विशालकाय पेड़ की मोटी शाखाएं अचानक रोड की तरफ गिर गईं।

417

इससे बस समेत अन्य वाहन भी शाखाओं की चपेट में आ गए। इससे वहां चीख पुकार मच गई। हादसे में बस क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार चालक प्रमोद कुमार के साथ ही छात्रा आराध्या श्रीवास्तव (12), भावना (08), युवराज श्रीवास्तव (07) घायल हो गए। वहीं राहगीर हिमांशु भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को लेकर सीएचसी आई, जहां से डॉक्टर ने चालक और राहगीर की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया है। छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद उनके घरों को भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : पहली तहरीर लापता, दूसरी पर सातवें दिन दर्ज की चोरी की रिपोर्ट