Shailesh murder case : प्रेमिका बोली, पिता ने उसके सामने की थी प्रेमी की हत्या, शरीर पर किए थे कई वार

Shailesh murder case : प्रेमिका बोली, पिता ने उसके सामने की थी प्रेमी की हत्या, शरीर पर किए थे कई वार

प्रयागराज, अमृत विचार : संगमनगरी प्रयागराज के उतरावं इलाके में नौंवी कक्षा के छात्र शैलेश यादव (16) की प्रेम-प्रसंग के शक में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में प्रेमिका और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्रेमिका ने पुलिस के सामने अपने हत्यारे पिता की करतूत को उजागर किया है। प्रेमिका ने बताया कि वह शैलेश से मिलने गई थी, तभी उसके पिता भी वहां पहुंच गए थे। पिता ने उसकी आंखों के सामने फरसे से शैलेश की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हालांकि, पुलिस हत्यारोपी से पूछताछ कर रही है। कड़ी सुरक्षा में परिजनों ने शैलेश का अंतिम संस्कार कर दिया है।

दरअसल, उतरावं थानाक्षेत्र अंतर्गत सराय इस्माइल लाला का पुरा गांव निवासी अश्वनी कुमार यादव विद्युत विभाग में कार्यरत हैं। उनका बेटा शैलेश कुमार यादव मोतिहां स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज में नौवी का छात्र था। बता दें कि पड़ोस में रहने वाली एक गैर-समुदाये की युवती से शैलेश का प्रेम-प्रसंग था। शनिवार को शैलेश गांव में तेरहवीं कार्यक्रम से वापस घर लौटा था। देर रात तक शैलेश घर नहीं लौटा तब परिजन खोजबीन करने लगे। घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर तालाब किनारे शैलेश का शव पड़ा मिला। उसके सिर पर गहरे चोट थे। सिर को कूंचा गया था। हत्या की आशंका जताते हुए परिजनों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी, इसके बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

घटनास्थल के पास पुलिस को प्रेमिका के पिता का मोबाइल और फरसा मिला था। इसके आधार पर पुलिस ने छात्र की प्रेमिका,  उसकी मां, उसके पिता, उसके दादा और एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में प्रेमिका ने बताया कि बताया कि वह घर के पीछे बने खेत में शैलेश से मिलने गई थी। वो उससे बात कर रही थी तभी उसके पिता हाथ में फरसा लेकर वहां पहुंच गए। इसके बाद वह शैलेश को फरसे से पीटने लगे। वह तब तक शैलेश को पीटते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट लगने से मौत की पुष्टि हुई है। इसके अलावा गर्दन और सीने पर गहरे जख्म के निशान भी मिले हें। हत्यारोपी ने बताया कि उनकी बेटी नाबालिग है।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी, SDM से वार्ता करने पर नहीं निकला समुचित समाधान