विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी : ट्रक ड्राइवर की जगह मिला Mental Asylum की देखरेख का काम

विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी : ट्रक ड्राइवर की जगह मिला Mental Asylum की देखरेख का काम

बाराबंकी, अमृत विचार : जहांगीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत विदेश में काम दिलाये जाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित मसीहुद्दीन निवासी दतौली थाना जहांगीराबाद ने सोमवार को पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 12 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के ही रहने वाले फरहत ने उससे डेढ़ लाख रूपए लेकर सऊदी अरब में बस ड्राइवर का काम दिलाने को लेकर विदेश भेजा था। लेकिन जब वह विदेश पहुंचा तो उसे एक पागल खाने में भर्ती मरीजों की देखरेख और वहां की साफ सफाई की जिम्मेदारी सौंप दी गई। जिसका उसने विरोध किया तो विपक्षी के भाई रफत ने, जो वहीं पर कार्यरत है, पीड़ित के साथ मारपीट की।

वापस भारत भेजने के नाम पर उक्त रफत द्वारा 45 हजार रुपए की डिमांड की गई। हद तब हो गई जब डिमांड पूरी करने के बावजूद उसे अपने देश नहीं भेजा गया और वहीं कार्य करने पर मजबूर किया गया। इसके बाद पीड़ित ने अपने परिजनों और रिश्तेदारों से संपर्क किया। पीड़ित ने बताया कि उसके कुछ रिश्तेदार सऊदी अरब में ही लंबे समय से कार्य करते हैं। जिनकी मदद से वह अपने वतन वापस लौट पाया। इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने अब पुलिस का दरवाजा खटखटाया है। जहांगीराबाद थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Shailesh murder case : प्रेमिका बोली, पिता ने उसके सामने की थी प्रेमी की हत्या, शरीर पर किए थे कई वार