बरेली से गुजरने वाली लखनऊ-देहरादून वंदे भारत का नया ठहराव...अब इस स्टेशन पर भी रुकेगी
मुरादाबाद रेल मंडल के नजीबाबाद स्टेशन पर वंदेभारत एक्सप्रेस का होगा ठहराव
बरेली, अमृत विचार। बरेली जंक्शन से गुजरने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ने देहरादून से लेकर लखनऊ तक का सफर काफी आसान कर दिया है। ट्रेन के आरामदायक और तेज रफ्तार सफर का हर कोई कायल है। लिहाजा अब इस ट्रेन को दूसरे स्टेशनों पर स्टॉपेज देने की मांग भी बढ़ रही है। जिसको देखते हुए रेल प्रशासन ने लखनऊ देहरादून वंदेभारत एक्सप्रेस को मुरादाबाद मंडल के नजीबाबाद स्टेशन स्टेशन पर ठहराव देने की जानकारी दी है।
मुरादाबाद रेल मंडल के अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन संख्या 22545 / 22546 लखनऊ-देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस 10 दिसंबर से मुरादाबाद रेल मंडल के नजीबाबाद स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 22545 लखनऊ -देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस 10 दिसंबर से सुबह 11:08 बजे नजीबाबाद स्टेशन पहुंचेगी और 11:10 बजे यहां से रवाना होगी। वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 22546 देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस 10 दिसंबर से नजीबाबाद स्टेशन पर शाम 16:17 बजे पहुंचेगी और 16:19 बजे यहां से आगे के लिए रवाना होगी। मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेहान रिजवी ने बताया कि इस सुविधा के बाद नजीबाबाद के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके अलावा मंडल की आय में भी इजाफा होगा।
इन स्टेशनों पर रुकती है वंदे भारत
फिलहाल देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का बीच सफर में तीन स्टेशनों पर ही ठहराव है, लखनऊ से चलने के बाद ये ट्रेन बीच में बरेली, मुरादाबाद, हरिद्वार रुकती है, फिर देहरादून के लिए रवाना होती है। मगर अब हरिद्वार और मुरादाबाद के बीच पड़ने वाले स्टेशन नजीबाबाद पर भी इसका ठहराव होगा।
लखनऊ-देहरादून वंदेभारत में कोच बढ़ाने की तैयारी
इस ट्रेन के अंदर रेल प्रशासन कोच बढ़ाने की तैयारी भी कर रहा है, फिलहाल ट्रेन को आठ कोच के साथ चलाया जा रहा है। माना जा रहा है कि कोच बढ़ने के बाद इनकी संख्या 10 हो जाएगी। अगर ऐसा होता है तो जिन यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाता उनकी टिकट आसानी से कन्फर्म हो सकेंगे।
ये भी पढ़ें - बरेली: बीसीए की छात्रा निहारिका के कमरे से मिलीं ढेर सारी दवाइयां, सुसाइड नोट में मम्मी-पापा को कहा थैंक यू...