शााहजहांपुर: दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत, छात्र समेत चार घायल

खुटार तिकुनिया गोला हाईवे पर कंटेनर ने साइकिल सवार दादा-पोता को मारी टक्कर

शााहजहांपुर: दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत, छात्र समेत चार घायल

खुटार/निगोही, अमृत विचार। खुटार क्षेत्र में तिकुनियां गोला हाईवे पर सोमवार सुबह कंटेनर ने साइकिल सवार दादा-पोता को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए। दोपहर में दादा ने जिला मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पोता का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। दादा पौत्र को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। कंटेनर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, चालक फरार है। वहीं निगोही क्षेत्र में बीसलपुर रोड पर गांव पतराजपुर धर्मकांटा के पास सोमवार शाम बाइकों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

421

खुटार। क्षेत्र के गांव गढ़िया सरेली निवासी रामनरेश वर्मा (55) साइकिल से अपने 11 वर्षीय पौत्र सूरज वर्मा पुत्र नीलेश वर्मा को सोमवार सुबह करीब नौ नगर के क्राइस्ट एकेडमी स्कूल छोड़ने जा रहे थे। तिकुनियां गोला हाईवे पर गोला की तरफ से आ रहे कंटेनर ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से रामनरेश वर्मा, पोता सूरज वर्मा उछलकर दूर जा गिरे और घायल हो गएउ। साइकिल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा देख आसपड़ोस दुकानदार और राहगीर दौड़कर मौके पर पहुंच गए। दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। लोगों की सूचना पर परिजन और पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने 108 एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी भिजवाया। जहां डॉक्टर ने गंभीर घायल रामनरेश वर्मा, सूरज वर्मा को जिला मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया। उधर, दोपहर करीब एक बजे जिला मेडिकल कॉलेज में रामनरेश वर्मा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।परिजनों ने घायल सूरज वर्मा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। सूरज कक्षा चार का छात्र है। मृतक रामनरेश वर्मा का पुत्र नीलेश वर्मा सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

422

निगोही। निगोही में बीसलपुर रोड पर सोमवार शाम करीब 3:30 बजे पतराजपुर धर्मकांटा के सामने आमने-सामने दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। जिससे एक बाइक पर सवार पीलीभीत के थाना बीसलपुर के गांव शिवपुरी नवदिया निवासी खुशीराम(55) और उनकी पत्नी मीरा देवी(52) घायल हो गईं। दूसरी बाइक पर सवार पीलीभीत के थाना देवरिया के गांव खरदा निवासी अमरपाल(30) पुत्र रामअवतार, बृजेश (32) पुत्र मोहनलाल भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई, जिससे जाम की स्थिति बन गई। कुछ ही देर में वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को निगोही सीएचसी पहुंचाया। जहां खुशीराम की कुछ देर में इलाज के दौरान मौत हो गई। गंभीर घायल मीरा देवी, अमरपाल व बृजेश को जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: संभल की घटना के मद्देनजर कांग्रेस पदाधिकारियों को पुलिस ने किया नजरबंद

ताजा समाचार

Prayagraj News : ज्ञानवापी स्थित वुजूखाने के एएसआई सर्वेक्षण मामले की सुनवाई अब 10 दिसंबर को होगी
शाहजहांपुर : तीन-तीन साल से फाइल लंबित, डीएम ने तहसीलदार और नायब तहसीलदार से मांगा स्पष्टीकरण
Kanpur: ननदोई ने सरहज से किया दुष्कर्म; पुलिस ने 12 दिन बाद दर्ज की रिपोर्ट, आरोपी को भेजा जेल
मुरादाबाद पहुंचे तौकीर रजा बोले...जिस दिन संभल जाऊंगा ये लोग मुझे रोक नहीं पाएंगे
Kannauj में असीम अरूण बोले- शहर में खुलेगा बास्केटबॉल कोर्ट...खिलाड़ियों के लिए की जाएगी कोचिंग की व्यवस्था
World Disability Day : छोटे बच्चे भी हो रहे मानसिक तनाव का शिकार, डॉक्टर बोले आंकड़े डराने वाले