पीलीभीत: इससे अच्छे तो गांव! नगर पंचायत बनने के बाद भी नौगवां पकड़िया में बदहाली कायम
पीलीभीत, अमृत विचार। शहर से सटी नगर पंचायत नौगवां पकड़िया में विकास का पहिया थम सा गया है। विकास के तमाम दावों के बीच बड़ी आबादी समस्याओं से जूझने को मजबूर है। गलियां गंदगी से बजबजा रही हैं। सिर पर बिजली के तारों के रूप में काल मंडरा रहा है, जोकि कभी भी हादसे का सबब बना हुआ है। जर्जर पोल भी नहीं बदलवाए जा सके हैं। ऐसा नहीं कि जिम्मेदारों को इसकी खबर नहीं। स्थानीय लोगों की मानें तो कई बार शिकायतें की गई लेकिन हालात बदतर बने हुए हैं। असुविधा से जूझ रही हजारों की आबादी का यही कहना है कि भले नगर पंचायत का दर्जा मिल गया, लेकिन मूलभूत सुविधाएं गांव से भी बदतर हो चुकी है। दुखड़ा सुनने वाला कोई नहीं है। इससे अच्छे तो गांव हैं। ग्रामीणों की कथनी को हकीकत के रूप में साबित करता वार्ड नंबर 12 के कुछ दृश्य।
नीचे से गल चुका पोल, छतों से छू रहे बिजली के तार
नगर पंचायत नौगवां पकड़िया क्षेत्र में बीते सालों में कई लोग छतों के ऊपर से गुजर रही बिजली की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं। इसके बाद हंगामें भी हुए और समाधान का आश्वासन मिलता रहा है। मगर, अभी भी समस्या जस की तस बनी हुई है। वार्ड नंबर बारह की एक सकरी गली में लगा बिजली का पोल नीचे से पूरा गल चुका है। वह कब गिर जाए कुछ नहीं पता। स्थानीय लोगों को हादसे का डर सता रहा है। तीन माह पहले इसकी नगर पंचायत से लेकर पावर कारपोरेशन के अधिकारियों को लिखित शिकायत की जा चुकी है, लेकिन सुधार लेने की सुध नहीं ली गई। मानों जिम्मेदार हादसे का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा नजदीक की ही एक कॉलोनी को लेकर अंडरग्राउंड केबिल डलवा दी गई। मगर नगर पंचायत के वाशिंदों की छत के ऊपर से गुजर रहे तारों को ऐसे ही छोड़ दिया गया। आलम ये है कि छत पर बच्चे भी पहुंच जाए तो करंट की चपेट में आ जाएंगे। मगर किसी जिम्मेदार को इसकी परवाह नहीं है।
रास्ते की दरगार, खूब हुए पत्राचार..नतीजा शून्य
वार्ड नंबर 12 की एक गली में रासते की दरकार वहो रहने वाले दर्जनों परिवार लंबे समय से कर रहे हैं। नजदीक में ही खंती है। जिसमें कई बार बच्चे भी खेलते वक्त गिर जाते हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो कई बार पत्राचार किया जा चुका है। परिवारों को आने वाली समस्या बयां करते हुए कई बार रास्ते बनवाने की दरकार लगाई गई लेकिन नतीजा शून्य ही रहा। विकास के नाम पर धरातल पर कुछ नहीं दिखता। स्थानीय परिवारों का कहना है कि अपनी आवाजाही के लिए खुद ही कुछ हिस्से का पटान किया गया। तब जाकर काम पर जाने की जगह बन सकी है।
जर्जर गलियां..कीचड़ से होकर गुजर रहे नौनिहाल
नगर पंचायत नौगवां पकड़िया में वार्ड नंबर 12 में सफाई व्यवस्था भी ठीक नहीं है। नालियां भी बनी नहीं है। जिससे बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है।एक नाला भी बनवाया गया है। सड़क का पानी नाले में पहुंचाने के लिए जो पाइप लगाए गए हैं, वह भी काफी ऊपर हैं। इससे हल्की बरसात में ही पानी भर जाता है। इसके अलावा जर्जर गलियों में कीचड़ है। उसी से नौनिहाल गुजर रहे हैं। बीमारियों का भी डर सताता रहता है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, काम निपटाकर लौटते वक्त हुआ हादसा