व्यापारी के बेटे को रेप केस में फंसने की दी धमकी, डीजीपी की फोटो लगाकर WhatsApp कॉल से फ्रॉड की कोशिश

व्यापारी के बेटे को रेप केस में फंसने की दी धमकी, डीजीपी की फोटो लगाकर WhatsApp कॉल से फ्रॉड की कोशिश

बाराबंकी, अमृत विचार। जिले में साइबर क्राइम का एक मामला सामने आया है। जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने एक व्यापारी को वॉट्सऐप कॉल कर खुद को पुलिस अधिकारी बताया और बेटे को दिल्ली से रेप केस में अरेस्ट करने की बात कहते हुए तीस हजार रुपये की डिमांड कर दी। जिस नंबर से फोन आया था उसकी वॉट्सऐप डीपी पर डीजीपी प्रशांत कुमार की फोटो लगी हुई थी। हालांकि जिस व्यापारी को यह वॉट्सऐप कॉल आई थी, उनके दोनों बच्चों की उम्र अभी काफी कम है। जिसके चलते वह तुरंत इस फ्रॉड कॉल को भांप गया और अंजान बनकर ठगों से बातचीत करता रहा। फिलहाल व्यापारी ने पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की है।

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के निवासी दानिश खान से जुड़ा है। हिंदुस्तान कार बाजार के नाम से दानिश खान पुरानी गाड़ियों को खरीदने व बेचने का काम करते हैं। उनके पास गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे वाट्सऐप पर एक अंजान कॉल आई। जिस नंबर से फोन आया था उसके वाट्सऐप डीपी पर डीजीपी प्रशांत कुमार की फोटो लगी होने के चलते दानिश को थोड़ी शंका हुई। उन्होंने कॉल उठाई तो अज्ञात व्यक्ति ने अपना नाम सब इंस्पेक्टर दीपक सिंह बताया। उसने कहा कि वह पुलिस स्टेशन से बात कर रहा है। खुद को सब इंस्पेक्टर बताने वाले दीपक सिंह ने पहले दानिश से उसके परिवार का पूरा ब्योरा जाना, फिर कहा कि दिल्ली में पढ़ने वाला आपका बेटा रेप केस में अरेस्ट हो गया है। उसे छुड़ाने के लिये ऑनलाइन 30 हजार रुपये भेजना पड़ेगा।

दानिश ने बताया कि उसके दोनों बच्चों की उम्र काफी कम है और कोई बेटा दिल्ली में नहीं पढ़ता। इसीलिये वह तुरंत इस फ्राड कॉल को भांप गया और अंजान बनकर ठगों से बातचीत करता रहा। दानिश के मुताबिक ठगों ने उसे इस कदर डराया कि शायद उसका कोई बेटा दिल्ली में होता, तो वह बिना कुछ सोचे समझे उसके जाल में फंस जाता और पैसे भी ऑनलाइन भेज देता। दानिश ने बताया कि उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी है। दानिश ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि इस तरह की किसी कॉल से डरें नहीं और झांसे में न आयें। तुरंत पुलिस से शिकायत करें।

यह भी पढ़ें: पुरोहितों और मौलवियों ने ली इस खास बात की शपथ, कहा जानकारी होते ही पुलिस को करेंगे फोन

ताजा समाचार