रायबरेली: खड़े ट्रक से चोरों ने लाखों का सामान किया पार, जांच में जुटी पुलिस
हरचंदपुर/रायबरेली, अमृत विचार। चोरों के हौसले इतना बुलंद हो गए है कि खड़ी गाड़ियों को भी निशाना बनाने लगे हैं। ताजा मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ-प्रयागराज एनएच 30 पर डिडौली गांव के नहरिया के पास ढाबे स्थित का है। चालक ढाबे पर रात में खाना खाकर गाड़ी में सो गया। रात में चोरों ने ट्रक पर बंधे त्रिपाल को काटकर लाखों का सामान पार कर दिया।
चालक सुबह उठा तो त्रिपाल कटा देख होश उड़ गए। चोरों ने ट्रक पर लदे सरसों का बीज, सल्फर और केमिकल युक्त दवाई छिड़काव करने की भारी मात्रा में सामान चोरों ने पार कर दिया। ड्राइवर ने डायल 112 को सूचना दिया और मौके पर पहुंची डायल 112 ने जाँच शुरू कर दी है।
ड्राइवर अवधेश ने बताया कि हम लखनऊ से दवा लेकर आए थे और महाराजगंज लेकर जाना था। शाम को खाना खाकर सो गए थे। गाड़ी में जब सुबह उठकर पेशाब करने गए तो देखा कि इसमें त्रिपाल खुला हुआ है और लाखों सामान गायब था। जिसमें सल्फर खाद, टू फ़ोरडी दवा और सरसों के बीज चोर उठा ले गए। ट्रक पर दवा छिड़काव करने वाली दवा भी थी। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- रायबरेली: तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, किशोर की मौत, युवक ट्रामा सेंटर रेफर