रेवाड़ी लूटपाट : DGP ने की अधिकारियों के साथ बैठक, चार थाना प्रभारी निलंबित

रेवाड़ी लूटपाट : DGP ने की अधिकारियों के साथ बैठक, चार थाना प्रभारी निलंबित

चंडीगढ़। हरियाणा में पिछले दिनों रेवाड़ी के एक सर्राफा दुकान से लूटपाट की घटना को लेकर लापरवाही बरतने के आरोप में चार थाना प्रभारियों को निलंबित किया गया है।

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने यह घोषणा गुरुवार को विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक के बाद की। ग्यारह नवंबर को कोमल ज्वेलर्स पर बदमाशों ने फायरिंग कर लूटपाट को अंजाम दिया था। घटना में दुकान मालिक के पुत्र को पैर में गोली भी लगी थी। आरोप है कि वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरों की धरपकड़ के लिये संदेश जारी करने के बावजूद उक्त थाना प्रभारियों ने अपने क्षेत्रों में समुचित नाकाबंदी नहीं की। 

ये भी पढ़ें- Supreme Court ने स्वर्ण पदक विजेता को नौकरी से इनकार पर हिमाचल सरकार को लगाई फटकार