शाहजहांपुर: पांच लाख रुपये व बुलेट नहीं मिली तो शादी से ठीक पहले तोड़ा रिश्ता

22 नवबंर को थी शादी, सगाई में पीड़ित का काफी पैसा खर्च हो गया था

शाहजहांपुर: पांच लाख रुपये व बुलेट नहीं मिली तो शादी से ठीक पहले तोड़ा रिश्ता

शाहजहांपुर, अमृत विचार। दहेज में पांच लाख रुपये व बुलेट मोटर साइकिल नहीं देने पर वर पक्ष वालों ने शादी करने के मना कर दिया। जबकि शादी 22 नवबंर को थी। वधू पक्ष का सगाई में काफी पैसा खर्च हो गया था। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न आदि की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
 
सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला गदियाना निवासी विनोद कुमार ने बताया कि अपनी पुत्री शीतल की शादी मोहित कुमार निवासी मठिया कसभरा थाना पुवायां के साथ तय की थी। जिसकी सगाई 21 जनवरी 24 को एक होटल में की थी। सगाई में ढाई लाख रुपये से अधिक खर्च हो गए थे और सगाई में 70 लोग मौजूद थे। उसकी पुत्री की शादी की तारीख 22 नवंबर 24 तय की गई थी। 7 नवंबर को वर पक्ष वालों को टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, बेड आदि खरीदने के लिए सात लाख रुपये दिए थे। पुवायां में शादी होनी थी और बस आदि बुक कर दी थी। शादी से पूर्व मोहित, उसकी बहन सोनम, बहनोई श्याम कुमार ने उससे कहा कि पांच लाख रुपये व बुलेट मोटर साइकिल देने पर शादी होगी। वर पक्ष वालों ने कहा कि मोहित की दूसरी जगह शादी तय हो रही है और 18 लाख रुपये में तय हो रही है। आरोप है कि उसकी पुत्री को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर बदनाम कर रहे है। प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र सिंह ने बताया कि मोहित, सोनम, श्याम कुमार, बाल किशन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: किसान यूनियन ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला