बाराबंकी: शहर में जाम पैदल चलना भी हुआ मुश्किल, ई-रिक्शा बने बड़ी टेंशन

बाराबंकी: शहर में जाम पैदल चलना भी हुआ मुश्किल, ई-रिक्शा बने बड़ी टेंशन

बाराबंकी, अमृत विचार। एक ओर यातायात माह को देखते हुए नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई हो रही है, तो वहीं शहर का जाम कम होने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार को मुख्य बाजार, लखपेड़ाबाग चौराहा से लेकर कई प्रमुख सड़कों पर इतना जाम दिखा कि लोगों का पैदल चलना और रोड क्रास करना भी मुश्किल हो गया। इस जाम का अनियंत्रित ई-रिक्शा और बेतरतीब वाहनों को खड़ा करना सबसे बड़ा कारण बना। चार पहिया वाहन और बाइक सवार भी घंटों जाम से जूझते रहे। स्कूली बस भी काफी देर तक जाम में फंसी रही।

जाम के चलते शहर के बीचोबीच स्थित धनोखर चौराहे से नाका सतरिख, बेगमगंज, गुरुद्वारा रोड, लखपेड़ाबाग चैराहा और घंटाघर की ओर जाने वाली सड़कों पर पैदल चलना मुश्किल था। धनोखर से निबलेट तिराहे तक अनियंत्रित ई-रिक्शा सवारी भरते दिखे। नाका से गल्ला मंडी की ओर इतनी भीड़ थी कि एक-एक कदम पर रुकना पड़ रहा था। लखपेड़ाबाग चौराहे से बड़ेल जाने वाली रोड, पटेल तिराहे से बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन वाले मार्ग पर भी जाम के हालात दिखे। शहर में ई-रिक्शा पर कंट्रोल पूरी तरह से फेल दिखा। 

रैश ड्राइविंग से बचें, नियमों का पालन करें: एडीजे

संजीवनी सेवा संस्थान द्वारा गुरुवार को यातायात सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता शिविर का शुभारंभ अपर जिला जज श्रीकृष्ण चंद्र सिंह के द्वारा किया गया। शिविर में उन्होंने यातायात के नियमों और सड़क सुरक्षा के महत्व को बताते हुए बाइक सवारों को निशुल्क हेलमेट वितरित किए। साथ ही सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत लोगों को वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, रैश ड्राइविंग न करने और वाहनों को चिन्हित स्थल पर खड़ा करने, गलत साइड पर न चलने व ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने समेत आदि नियमों के बारे में जागरुक किया। इस मौके पर संजीवनी सेवा संस्थान के अध्यक्ष सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा, एडवोकेट कमलेश कुमार तिवारी, एडवोकेट ललित मौर्य, सुधीर कुमार, एडवोकेट अर्जुन सिंह, अनूप श्रीवास्तव, शिवा यादव, इशिता यादव, शिवेश विश्वकर्मा और एडवोकेट अतुल श्रीवास्तव के साथ संस्थान के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। शिविर का संचालन यातायात प्रभारी रामयतन यादव, अखिलेश श्रीवास्तव और उनके सहयोगियों ने किया।

यह भी पढ़ें: पुरोहितों और मौलवियों ने ली इस खास बात की शपथ, कहा जानकारी होते ही पुलिस को करेंगे फोन