बदायूं: ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बालिका की मौत, चार घायल
बड़े सरकार दरगाह से लौट रहे थे जायरीन, राजमार्ग किनारे उतरते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मारी टक्कर
उझानी, अमृत विचार। बरेली-मथुरा राजमार्ग पर कोतवाली उझानी क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोलप पंप के सामने मिट्टी की ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली से बड़े सरकार की मजार से आ रहे जायरीन की ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद बाइपास पर जाम की स्थिति बन गई। हादसे में एक बालिका की मौत हो गई। जबकि दो बच्चों समेत तीन लोग घायल हो गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायलों को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया।
उझानी कस्बा के मोहल्ला बहादुर गंज निवासी कुछ लोग बड़े सरकार की दरगाह से ट्रैक्टर-ट्रॉली से वापस लौट रहे थे। रास्ते में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास जायरीन ट्रॉली से उतर रहे थे। इसी दौरान सामने से आई मिट्टी से ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली ने जायरीन की ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। हादसे में कायनात (9) पुत्री शानू की मौके पर मौत हो गई। जबकि बरखा (35) गंभीर रूप से घायल हो गईं। 4 साल की हानिया, डेढ़ साल के सोवियान चोटिल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गईं। जाम की स्थिति पैदा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को सीएचसी भेजा। क्रेन से ट्रैक्टर राजमार्ग से हटाकर जाम खुलवाया। हालत गंभीर होने पर बरखा को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
थाना बिनावर क्षेत्र के गांव रफियाबाद निवासी सुमित मिश्रा पुत्र प्रेमशंकर मिश्रा 25 अक्टूबर को अपनी ससुराल जिला बरेली की कोतवाली आंवला क्षेत्र के गांव गोठा खड़ुआ गए थे। अगले दिन अपनी बुआ बरेली के गांव रेवती बहोड़ा निवासी सुषमा शर्मा को स्टेशन पर छोड़कर वापस लौट रहे थे। रास्ते में किशनपुर मोड़ पर किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मारी थी। सुमित मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान बुधवार रात सुमित की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
ये भी पढ़ें - बदायूं: अलग-अलग सड़क हादसों में युवक की मौत, 11 घायल