मानस क्रिकेट अकादमी ने 143 रनों के भारी अंतर से जीता मैच, शुभांकर को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

मानस क्रिकेट अकादमी ने 143 रनों के भारी अंतर से जीता मैच, शुभांकर को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

बाराबंकी, अमृत विचार। लॉर्ड्स बालाजी क्रिकेट ग्राउंड पर बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेली जा रही विंटर चैलेंजर ट्रॉफी में गुरुवार को मानस क्रिकेट अकादमी ने वीएस क्रिकेट अकादमी को 143 रनों के भारी अंतर से हराया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मानस क्रिकेट अकादमी की टीम ने शुभांकर शुक्ला के शानदार 119 रन, अंकित यादव के 112 रन और विनायक के 44 रनों की बदौलत 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 360 रन बनाए। 

वीएस क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सचिन रावत ने 2 विकेट, अभिषेक यादव, सत्यम पांडे, शिवांश सिंह, प्रियांशु रावत, आतिफ हुसैन ने 1-1 विकेट लिया है। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीएस क्रिकेट अकादमी की टीम 41.2 ओवरों में 217 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वीएस क्रिकेट अकादमी के सत्यम पांडे ने 51 रन, अपूर्व सिंह ने 45 रन और अभिषेक यादव ने 43 रन बनाये हैं। मानस क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आकाश यादव ने 3 विकेट, कुशाग्र श्रीवास्तव, अनिकेत सिंह, शुभांकर शुक्ला ने 2-2 विकेट लिये हैं, वहीं इस मैच में हर्षवर्धन प्रताप सिंह ने 1 विकेट प्राप्त किया।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शुभांकर शुक्ला को उनके बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया। इस मौके पर बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अख्तर अजीज खान, सचिव डॉक्टर चौधरी अहमद जावेद, उप सचिव अंकुर माथुर और लॉर्ड बालाजी क्रिकेट ग्राउंड के मैनेजर गौरव तिवारी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: संभल हिंसा: हाईकोर्ट में SIT जांच के लिए याचिका दाखिल