पुरोहितों और मौलवियों ने ली इस खास बात की शपथ, कहा जानकारी होते ही पुलिस को करेंगे फोन

पुरोहितों और मौलवियों ने ली इस खास बात की शपथ, कहा जानकारी होते ही पुलिस को करेंगे फोन

बाराबंकी, अमृत विचार। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिये संवाद सामाजिक संस्थान ने कैंडिल मार्च निकाला और बाल विवाह को खत्म करने का संकल्प दिलाया। संवाद सामाजिक संस्थान पिछले कई वर्षों से बाल विवाह के मुद्दे पर लोगों को जागरूक कर बाल विवाह को रोकने का प्रयास कर रहा है।

संवाद सामाजिक संस्थान के सचिव अतुल तिवारी ने बताया कि इस अभियान से बाल विवाह के खात्मे की लड़ाई को और गति मिलेगी। कैंडिल मार्च में बाल विवाह पीड़िताओं, सरकारी अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों व शिक्षकों सहित बड़ी संख्या में शामिल आम लोगों ने बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली। बता दें कि भारत सरकार के ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान के समर्थन में संवाद सामाजिक संस्थान जिले की 50 ग्राम पंचायतों में बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता व शपथ ग्रहण कार्यक्रमों का आयोजन कर चुका है। जिसमें समाज के हर तबके के लोग शामिल हुए।  इस दौरान पुरोहितों, मौलवियों, रसोइयों, सजावट, बैड बाजा वालों व शादी का कार्ड छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस के मालिकों समेत विवाह से जुड़े सभी हितधारकों ने शपथ ली कि वे बाल विवाह संपन्न कराने में किसी भी तरह से भागीदारी नहीं करेंगे और इसकी सूचना तत्काल संबंधित अधिकारियों को देंगे। 

इस दौरान बताया गया कि यदि कहीं पर भी बाल विवाह की सूचना प्राप्त हो तो कोई भी व्यक्ति 112 नम्बर या चाइल्ड लाइन को 1098 नम्बर पर सूचित कर सकता है। जिसमें सूचना देने वाले व्यक्ति की जानकारी गोपनीय रखी जाती है।

यह भी पढ़ें: संभल हिंसा: हाईकोर्ट में SIT जांच के लिए याचिका दाखिल