Barabanki News : बैंककर्मी ने अधिवक्ता को मारा थप्पड़, मुकदमा दर्ज

Barabanki News : बैंककर्मी ने अधिवक्ता को मारा थप्पड़, मुकदमा दर्ज

बाराबंकी, अमृत विचार : अपने बैंक खाते से पैसा निकालने गए एक अधिवक्ता को बैंककर्मी द्वारा थप्पड़ मार दिए जाने का मामला सामने आया। इस मामले में अधिवक्ताओं ने एकजुटता दिखाते हुए कोतवाली पहुंचकर बैंककर्मी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस बैंक कर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

कोतवाली हैदरगढ़ के जासेपुर गांव निवासी विवेकानंद शुक्ला तहसील हैदरगढ़ में वकालत करते हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे कस्बा हैदरगढ़ के सुबेहा तिराहे पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया में खाते में आए धान बिक्री के पैसे को निकालने गए हुए थे। जहां पर कैशियर ने पासबुक को काफी पुरानी बताकर मात्र 50 हजार की ही निकासी की और कहा कि जब पासबुक बन जाए तो बाकी पैसा निकालना।

अधिवक्ता ने बैंक क्लर्क मनोज कुमार से अपनी समस्या बताते हुए नई पासबुक बनाने की गुजारिश की। जिस पर बैंक क्लर्क ने अगले दिन आने की बात कही। अधिवक्ता द्वारा बार-बार जरूरत व परेशानी बताने की वजह से बैंक क्लर्क झल्ला गया और उसने अधिवक्ता को तत्काल बैंक से निकल जाने को कहा। दुर्व्यवहार का प्रतिरोध करने पर क्लर्क ने अधिवक्ता को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद तहसील पहुंचे पीड़ित अधिवक्ता ने इसकी जानकारी तहसील बार एशोसिएशन के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं को दी।

अध्यक्ष राम प्रताप सिंह व महामंत्री कुवर बहादुर यादव ने अधिवक्ताओं की आपात बैठक बुलाई। जिसमें बैंक कर्मी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद सभी अधिवक्ताओ ने कोतवाली पहुंचकर बैंक कर्मी के विरुद्ध तहरीर दी ।अधिवक्ताओं की मांग पर पुलिस बैंककर्मी को कोतवाली ले आई। पुलिस ने पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : समूह की महिलाओं के विवाद में सड़ा 710 कुंतल गेहूं, सीडीओ ने मुकदमा और रिकवरी के दिये निर्देश

ताजा समाचार

Allahabad High Court Decision : अलीगढ़ लोकसभा चुनाव की सीसीटीवी और वीडियोग्राफी सुरक्षित रखने का निर्देश
Kanpur में रिटायर डॉक्टर से 1.14 करोड़ की ठगी; साइबर ठगों ने इस तरह बनाया निशाना...रिपोर्ट दर्ज
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : जुबैर के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में जोड़ी गई नई धाराओं की दी जानकारी
Unnao: भतीजे ने डंडा मारकर वृद्ध चाची को उतारा मौत के घाट, इस बात को लेकर दोनों में हुआ था विवाद...परिजनों में मची चीख पुकार
Ayodhya News : डॉ. मंजूषा दोबारा चुनी गई आईएमए अध्यक्ष डॉ दिलीप बने सचिव
Ayodhya News : अयोध्या की 12 सड़के होंगी चौड़ी, जानिये उन जगहों का नाम जहां पर शुरू होगा काम