बदायूं : चंदौसी के युवक को बंधक बनाने वाले चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

युवक को फोन करके 16 नवंबर को ईंट भट्ठे पर बुलाकर बनाया था बंधक

बदायूं : चंदौसी के युवक को बंधक बनाने वाले चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

ओरछी/अमृत विचार। चंदौसी निवासी युवक को फैजगंज बेहटा क्षेत्र के ईंट भट्ठे पर बंधक बनाया गया था। पीड़ित ने आरोपियों को सट्टेबाज बताया था। पुलिस ने आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई नहीं की। जांच के बाद प्रभारी निरीक्षक ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। 

जिला संभल के मोहल्ला हनुमानगढ़ी निवासी अंकित शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 16 नवंबर की शाम लगभग पौने सात बजे चंदौसी की गणेश कॉलोनी निवासी नारायण पाठक पुत्र विनोद पाठक ने उन्हें फोन करके सिसरका गांव स्थित ईंट भट्ठे पर बुलाया था। वह भट्ठे पर पहुंचे। जहां गणेश कॉलोनी निवासी नवदीप वार्ष्णेय उर्फ खुशबू, फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव खेड़ादास निवासी मिथुन शर्मा पुत्र अनिल शर्मा मौजूद थे। अंकित शर्मा को भट्ठे पर बने कमरे में बंद कर दिया और रुपयों की मांग करने लगे। उन लोगों ने अंकित शर्मा के घर पर फोन किया। इसी दौरान अंकित शर्मा मूत्रशंका करने के बहाने वहां से गए और डायल 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। इसी दौरान अंकित के परिजन भी पहुंच गए थे। अंकित को बंधनमुक्त कराया। बंधक बनाने वाले लोग जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पुलिस ने चारों आरोपी नारायण पाठक, नवदीप वार्ष्णेय उर्फ खुशबू, मिथुन शर्मा, नवनीत शर्मा के खिलाफ चोट पहुंचाने इरादे से कोई काम करने, अपमानित करने, जबरन वसूली करने, गलत तरीके से बंधक बनाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।

ताजा समाचार

Lucknow News : शीर्ष वरीय पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन शानदार जीत के साथ प्री क्वार्टर फाइनल में
Allahabad High Court Decision : अलीगढ़ लोकसभा चुनाव की सीसीटीवी और वीडियोग्राफी सुरक्षित रखने का निर्देश
Kanpur में रिटायर डॉक्टर से 1.14 करोड़ की ठगी; साइबर ठगों ने इस तरह बनाया निशाना...रिपोर्ट दर्ज
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : जुबैर के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में जोड़ी गई नई धाराओं की दी जानकारी
Unnao: भतीजे ने डंडा मारकर वृद्ध चाची को उतारा मौत के घाट, इस बात को लेकर दोनों में हुआ था विवाद...परिजनों में मची चीख पुकार
Ayodhya News : डॉ. मंजूषा दोबारा चुनी गई आईएमए अध्यक्ष डॉ दिलीप बने सचिव