बदायूं : चंदौसी के युवक को बंधक बनाने वाले चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

युवक को फोन करके 16 नवंबर को ईंट भट्ठे पर बुलाकर बनाया था बंधक

बदायूं : चंदौसी के युवक को बंधक बनाने वाले चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

ओरछी/अमृत विचार। चंदौसी निवासी युवक को फैजगंज बेहटा क्षेत्र के ईंट भट्ठे पर बंधक बनाया गया था। पीड़ित ने आरोपियों को सट्टेबाज बताया था। पुलिस ने आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई नहीं की। जांच के बाद प्रभारी निरीक्षक ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। 

जिला संभल के मोहल्ला हनुमानगढ़ी निवासी अंकित शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 16 नवंबर की शाम लगभग पौने सात बजे चंदौसी की गणेश कॉलोनी निवासी नारायण पाठक पुत्र विनोद पाठक ने उन्हें फोन करके सिसरका गांव स्थित ईंट भट्ठे पर बुलाया था। वह भट्ठे पर पहुंचे। जहां गणेश कॉलोनी निवासी नवदीप वार्ष्णेय उर्फ खुशबू, फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव खेड़ादास निवासी मिथुन शर्मा पुत्र अनिल शर्मा मौजूद थे। अंकित शर्मा को भट्ठे पर बने कमरे में बंद कर दिया और रुपयों की मांग करने लगे। उन लोगों ने अंकित शर्मा के घर पर फोन किया। इसी दौरान अंकित शर्मा मूत्रशंका करने के बहाने वहां से गए और डायल 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। इसी दौरान अंकित के परिजन भी पहुंच गए थे। अंकित को बंधनमुक्त कराया। बंधक बनाने वाले लोग जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पुलिस ने चारों आरोपी नारायण पाठक, नवदीप वार्ष्णेय उर्फ खुशबू, मिथुन शर्मा, नवनीत शर्मा के खिलाफ चोट पहुंचाने इरादे से कोई काम करने, अपमानित करने, जबरन वसूली करने, गलत तरीके से बंधक बनाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू