Barabanki News : 850 दिव्यांगों को उपकरण वितरित करेंगे केंद्रीय राज्यमंत्री, सीडीओ ने किया निरीक्षण
14 जिला स्तरीय अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी, राज्यमंत्री सतीश शर्मा भी रहेंगे मौजूद
बाराबंकी, अमृत विचार : शहर के जीआईसी ऑडीटोरियम में 850 दिव्यागों को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के राज्यमंत्री बीएल वर्मा वितरण करेंगे। ट्राइसाइकिल व अन्य उपकरणों की खेप पहुंच चुकी है। कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का निरीक्षण मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन ने किया और जरूरी निर्देश अधिकारियों को दिए। कार्यक्रम में राज्यमंत्री सतीशचंद्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, एमएलसी अंगद सिंह सहित समस्त विधायक रहेंगे।
दिव्यांग कल्याण विभाग की ओर से 850 लाभार्थी चिह्नित किए गए। 20 नवंबर को आडिटोरियम में भव्य कार्यक्रम होगा, जिसका शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री व जिले के जनप्रतिनिधि करेंगे। ट्राइसाइकिल सहित तमाम प्रकार के उपकरणों का वितरण होगा। इसमें तमाम दिव्यांग ऐसे हैं, जिन्हें पहली बार साइकिल मिलेगी। जिले में लगभग 21 हजार से अधिक दिव्यांग हैं। इसमें बहुत से दिव्यांगों को अभी तक ट्राइसाइकिल नहीं मिली थी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी ने अभियान चलाकर दिव्यांगों को चिन्हित कराया था। जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी एजाजुलहक खॉ ने बताया कि दिव्यांगों को उपकरण देने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। शिविर में लाभार्थियों का चिन्हांकन करने के बाद ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, कान की मशीन, नेत्रहीन छड़ी, मेंटल किट, लिपरोसी किट एवं कृत्रिम हाथ एवं पैर के लिए उपकरण दिए जाएंगे। यह सभी उपकरण दिव्यांगों को मुफ्त में दिए जाएंगे।
14 जिला स्तरीय अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी: कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुधन, परियोजना निदेशक मनीष कुमार, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी ने आडिटोरियम का निरीक्षण किया। सीडीओ ने बताया कि कार्यक्रम का जिम्मा 14 जिला स्तरीय अधिकारियों को सौंप दिया गया है। नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी इंद्रसेन यादव हैं। सीएमओ, फायर, ईओ, पुलिस, शिक्षा सहित 14 विभाग के अधिकारी कार्यक्रम में लगा दिए गए हैं। केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा जिले में मंगलवार को 11 बजे आ जाएंगे। आडिटोरियम में दिव्यांग उपकरण वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। उत्कृष्ट दिव्यांगों का सम्मान भी होगा।
यह भी पढ़ें- फूलपुर उपचुनाव : मुंडेरा मंडी से पोलिंग पार्टियां हुई रवाना, कल होगा मतदान