पीलीभीत: चलती ट्रेन से गिरा मासूम तो बेटी को गोद में लेकर मां ने भी लगाई छलांग, तीनों घायल
बीसलपुर, अमृत विचार। चलती ट्रेन से अचानक पैर फिसल जाने पर नौ साल का मासूम गिर गया। बेटे को गिरता देख मां भी पीछे से पांच साल की बेटी को गोद में लेकर ट्रेन से बाहर कूद गई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया। हादसे के चलते मौके पर भीड़ जमा रही।
गजरौला थाना क्षेत्र के ग्राम बानगंज की रहने वाली सत्यवती पत्नी अशोक कुमार बुधवार को अपनी रिश्तेदारी में ट्रेन से शाहजहांपुर जा रही थी। नौ साल का पुत्र निखिल और पांच साल की पुत्री सेजल भी साथ थे। दोपहर करीब एक बजे ट्रेन बीसलपुर रेलवे स्टेशन से करीब आधा किमी की दूरी पर चीनी मिल के पास पहुंची। गेट के पास मौजूद निखिल पैर फिसलने पर ट्रेन से गिर गया। जब इस पर नजर पड़ी तो पीछे से सत्यवती ने भी पांच साल की बेटी सेजल को गोद में लेकर चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई। घायलों को आनन-फानन में एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। पुलिस ने हादसे की जानकारी की।परिवार को भी जानकारी दी गई। जिसके बाद परिवार वाले भी आ गए। उनका रोकर बुरा हाल रहा।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: अधिकारियों ने स्वीकारा बंद था सराय सुंदरपुर धान क्रय केंद्र...तर्क देकर बचाव भी किया...अब होगा स्टॉक मिलान