Kanpur: कुवैत में नौकरी का दिया लालच, ठगे एक लाख, रुपये वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी, आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज

Kanpur: कुवैत में नौकरी का दिया लालच, ठगे एक लाख, रुपये वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी, आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज

कानपुर, अमृत विचार। कुवैत में नौकरी लगवाने का झांसा देकर सिलाई कारीगर से 1.05 लाख रुपये की ठगी की गई। रुपये वापस मांगने पर जान की धमकी दी गई। पीड़ित ने नौबस्ता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।  

मछरिया निवासी सिलाई कारीगर मोहम्मद कय्यूम ने बताया कि ज्यादा कमाई के लालच में उन्हें कुवैत जाने की इच्छा थी। इस पर केडीए कालोनी निवासी दोस्त रिजवान अहमद से संपर्क किया। रिजवान ने बताया कि मऊ जिला के कारीसात गांव निवासी शाह आलम विदेश भेजने का काम करते हैं। उनकी उल्फत टूर ट्रैवल्स के नाम से एजेंसी है। रिजवान ने शाह आलम से सितंबर 2023 में उनकी मुलाकात कराई। शाह आलम ने कुवैत जाने और वीजा आदि बनवाने के नाम पर 1.05 लाख रुपये लिए। 

कहा कि कुवैत में अच्छी कंपनी में सिलाई का काम भी दिला देंगे। हर माह करीब 60 हजार रुपये मिलेगा। बाद में मेडिकल में अनफिट बताकर किनारा कर लिया। जब उसने पैसे वापस मांगे तो शाह आलम और उसके बेटे अमन ने जान से मारने की धमकी दी। इस पर उन्होंने पुलिस से शिकायत की। इस संबंध में नौबस्ता थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: यूपी बोर्ड परीक्षा: शहर के 123 केंद्रों में होगी परीक्षा, नहीं बढ़ेगी प्रस्तावित सूची