लखीमपुर खीरी: छह लाख का लालच देकर ठग महिला की ले उड़े अंगूठी-चूड़ी
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई फुटेज, पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर में सक्रिय ठग गिरोह के सदस्यों ने छह लाख रुपये का लालच देकर एक महिला की सोने की चूड़ियां और अंगूठी उतरवा ली और रफू चक्कर हो गए। पीड़ित महिला ने घटना की तहरीर पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पीड़िता ने एसपी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
शहर की गढ़ी रोड गोकुलपुरी निवासी शारदा देवी ने बताया कि घटना 24 नवंबर की दोपहर बाद करीब तीन बजे की है। वह सब्जी मंडी से सब्जी लेकर अपने घर वापस जा रहीं थीं। टुन्नू सिंह चौराहा पर एक महिला व दो पुरुषों ने उसे रोक लिया और एक झोला देते हुए कहा कि उसमें छह लाख रुपये हैं। इसे अपने पास रख लो। हम लोग खाना खाकर आ रहे हैं। तब आपसे ले लेंगे। आरोपियों ने उसका पता भी नोट किया। इसके बदले में आरोपियों ने उसकी सोने की चूड़ियां और अंगूठी उतरवा कर ले ली और चले गए। वह काफी देर तक टुन्नू सिंह चौराहा पर बैठी आरोपियों के आने का इंतजार करती रही, लेकिन जब वह वापस नहीं आए तो झोला खोलकर देखा तो उसमें कागज के टुकड़े भरे हुए थे। महिला ने घर जाकर पूरी बात बताई। इससे परिवार में हड़कंप मच गया। परिवार वालों के साथ महिला ने आरोपियों की काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिले। इस पर महिला कोतवाली सदर पहुंची और पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। आरोपियों की फुटेज भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। बुधवार को महिला एसपी गणेश प्रसाद साहा से मिली और सीसीटीवी फुटेज दिखाते हुए पूरी घटना बताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। एसपी ने सदर कोतवाल को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।