Barabanki News : समूह की महिलाओं के विवाद में सड़ा 710 कुंतल गेहूं, सीडीओ ने मुकदमा और रिकवरी के दिये निर्देश
बाराबंकी, अमृत विचार : सालभर पहले टीएचआर प्लांट का अध्यक्ष होने का दावा करने को लेकर समूह की एक महिला ने विवाद कर दिया। महिलाओं के विवाद के चलते गोदाम सील कर दिया गया था। सीडीओ के निर्देश पर डीसी एनआरएलएम ने जांच के लिए गोदाम खोलवाया तो देखा कि अंदर रखा लगभग सवा सात सौ कुंतल गेहूं पूरी तरह सड़ गया था। सीडीओ ने दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने और रिवकरी कराने के निर्देश दिए है।
बता दें कि बीते सात नवंबर को बीडीओ निंदूरा आलोक वर्मा ने सीडीओ को पत्र भेजकर बताया कि प्लांट पर 1102 किलो गेहूं छह रुपये के हिसाब से गलत तरीके से बेच दिया गया है। लगभग 71.815 मीट्रिक टन गेहूं का हिसाब महिलाएं नहीं दे पा रही हैं। जिसके बाद सीडीओ अन्ना सुदन ने इसकी जांच डीसीएनआरएलएम बीके मोहन को सौंपी। उन्होंने प्लांट पर 19 नवंबर को पहुंचकर जांच की। जांच में पता चला कि 71.815 मीट्रिक टन गेहूं प्लांट के अंदर रखा रखा सड़ गया है। जबकि गलत तरीके से 11 कुंतल गेहूं छह रुपए के हिसाब से बेच लिया गया है।
बीके मोहन ने जांच रिपोर्ट सीडीओ को सौंपी। डीसीएनआरएलएम बीके मोहन ने बताया कि पूरे मामले की जांच कर ली गई है। अनाधिकृत तौर पर प्लांट पर कब्जा करने वाली महिला मधु यादव पर कई आरोप सिद्ध हुए हैं। एफआईआर के साथ रिकवरी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि महिलाओं के आपसी विवाद में बड़े पैमाने पर गेहूं सड़ गया। गोदाम में राशन है, इसकी जानकारी पूर्व बीडीओ ने जांच अधिकारियों को नहीं दी।
यह भी पढ़ें- Overspeeding : सड़क हादसों में महिला समेत तीन की मौत, दो घायल