Kanpur Metro: स्वदेशी कॉटन मिल से टीपी नगर पहुंची टीबीएम, डाउन लाइन पर 331 मीटर लंबे टनल का निर्माण पूरा, अब सेंट्रल की ओर बढ़ेगी

अप-लाइन पर टीबीएम पहले ही बना चुकी है रास्ता, आगे बढ़ने की प्रक्रिया जारी

 Kanpur Metro: स्वदेशी कॉटन मिल से टीपी नगर पहुंची टीबीएम, डाउन लाइन पर 331 मीटर लंबे टनल का निर्माण पूरा, अब सेंट्रल की ओर बढ़ेगी

कानपुर, अमृत विचार। मेट्रो कॉरिडोर-1 (आईआईटी-नौबस्ता) के अंतर्गत स्वदेशी कॉटन मिल के पास स्थित रैंप एरिया से कानपुर सेंट्रल तक लगभग 2.40 किमी लंबे अंडरग्राउंड स्ट्रेच पर टनल निर्माण जारी है। ‘विद्यार्थी’ टनल बोरिंग मशीन ने बुधवार को डाउन लाइन पर लगभग 331 मीटर लंबे टनल का निर्माण पूरा कर ब्रेकथ्रू हासिल किया। यह मशीन शाम 5 बजे जमीन के नीचे रास्ता तैयार करते हुए ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन पहुंची। 

कानपुर मेट्रो के परियोजना निदेशक अरविंद मीणा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच टीबीएम का स्वागत हुआ। अप-लाइन पर आजाद टीबीएम स्वदेशी कॉटन मिल से ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन तक पहले ही टनल निर्माण पूरा कर चुकी है। अब दोनों टीबीएम स्टेशन के दूसरे छोर तक ड्रैग किए जाने के बाद कुछ दिनों के अंतराल पर झकरकटी स्टेशन की ओर लॉन्च कर दी जाएंगी। झकरकटी स्टेशन से ये मशीन दोबारा कानपुर सेंट्रल की ओर टनल निर्माण करते हुए आगे बढ़ेंगी। 

कॉरिडोर-1 (आईआईटी-नौबस्ता) के अंतर्गत लगभग 8.20 किमी लंबे अंडरग्राउंड सेक्शन में चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज, कानपुर सेंट्रल, झकरकटी और ट्रांसपोर्ट नगर, कुल 7 अंडरग्राउंड स्टेशन हैं। मैकरॉबर्टगंज स्थित रैंप एरिया से कानपुर सेंट्रल तक टनल निर्माण की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद अब स्वदेशी कॉटन मिल के पास स्थित रैंप एरिया से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक लगभग 2.40 किलोमीटर लंबे अंडरग्राउंड स्ट्रेच में टनल का निर्माण किया जा रहा है। 

इसी स्ट्रेच में ट्रांसपोर्ट नगर और झकरकटी स्टेशन भी पड़ते हैं। डाउन लाइन पर टनल निर्माण के इस सफर में ‘विद्यार्थी‘ टीबीएम ने कुल 230 रिंग्स लगाए और लगभग 331 मीटर लंबे टनल का निर्माण पूरा किया। अगले कुछ दिनों में ‘विद्यार्थी’ टीबीएम की ‘ड्रैगिंग‘ प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे ट्रांसपोर्ट नगर से झकरकटी की ओर लॉन्च कर दिया जाएगा। 

दोनों कॉरिडोर पर एक साथ चल रहा कार्य

वर्तमान में लगभग 24 किमी लंबे कॉरिडोर-1 (आईआईटी-नौबस्ता) के अंतर्गत कानपुर मेट्रो की यात्री सेवाएं 9 किमी लंबे प्रॉयरिटी कॉरिडोर (आईआईटी-मोतीझील) पर चल रही हैं। कॉरिडोर-1 के बैलेंस सेक्शन यानी चुन्नीगंज से नौबस्ता तक चल रहे निर्माण कार्य के अलावा लगभग 8.60 किमी लंबे कॉरिडोर-2 (सीएसए-बर्रा 8) का निर्माण कार्य भी तेजी से बढ़ रहा है। कॉरिडोर-2 पर टीबीएम ‘गोमती’ द्वारा टनल निर्माण का कार्य भी आरंभ हो चुका है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में अब सीएसए में बढ़ेगी निगरानी, बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर कड़ी निगरानी, हॉस्टल में मारपीट के बाद प्रशासन ने लिया फैसला