STF ने कानपुर से एक लाख के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार: हमीरपुर में हत्या के मामले में चल रहा था फरार

STF ने कानपुर से एक लाख के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार: हमीरपुर में हत्या के मामले में चल रहा था फरार

कानपुर, अमृत विचार। एसटीएफ ने कानपुर के कर्नलगंज से एक लाख के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश सुपारी लेकर अपहरण, हत्या की वारदात को अंजाम देता था। बदमाश के खिलाफ कानपुर, हमीरपुर में करीब 13 मामले दर्ज है। 

हमीरपुर में सुपारी लेकर अपहरण करने के बाद हत्या की थी। शातिर बदमाश के खिलाफ घाटमपुर के जलाला गांव के रहने वाले युवक ने एफआईआर दर्ज कराई थी। वारदात के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। एक लाख रुपये इनाम की घोषणा के बाद से ही एसटीएफ ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। पकड़े गए बदमाश की पहचान चतुर सिंह उर्फ चतुरभुज सिंह उर्फ त्रिभुवन सिंह उर्फ बाबा उर्फ कालिया के रूप में हुई। 

एसटीएफ को बदमाश चतुर की लोकेशन कानपुर में मिली। एसटीएफ ने ट्रेस कर गुरुवार को लालइमली के पीछे वाली एक्सल रोड से आरोपी चतुर को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी चतुर सिंह ने बताया कि हमीरपुर के धर्मेन्द्र सिंह ने अपनी बहन अमन की हत्या के लिए आरोपी को दस लाख रुपए दिए थे। सुपारी लेने के बाद ही चतुर ने उसकी बहन आरै दोनों बच्चों का अपहरण कर लिया था। अमन की हत्या कर उसके दोनों बच्चों को जंगल में फेंक दिया था। बदमाश चतुर के खिलाफ एक 315 बोर का तमंचा, दो 315 बोर के कारतूस, एक 315 बोर खोखा कारतूस, एक की पैड वाला मोबाइल फोन, 2100 रुपये कैश बरामद हुआ है। 

ये भी पढ़ें- Kanpur Weather Today: ठंड ने दी दस्तक, सीजन में पहली बार 14 डिग्री तापमान, ऊंचे पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का बताया गया असर