लखीमपुर खीरी: व्हाट्सएप मैसेंजर से अधिवक्ता से मांगी 26 लाख की रंगदारी, तीन गिरफ्तार

रुपये न देने पर पत्नी व बेटी का अपहरण कर हत्या करने की दी थी धमकी

लखीमपुर खीरी: व्हाट्सएप मैसेंजर से अधिवक्ता से मांगी 26 लाख की रंगदारी, तीन गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर के एक अधिवक्ता को व्हाट्सएप मैसेंजर पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया, जिसमें 26 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। रुपये न देने पर पत्नी व बेटी का अपहरण कर हत्या करने की भी धमकी दी गई। छठे दिन मंगलवार को अधिवक्ता के तख्त पर एक पत्र मिला, जिसके साथ में उनकी पत्नी व बेटी की तस्वीर भी थी। सदर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
   
शहर के मोहल्ला सरदार नगर गौशाला सैधरी निवासी विपुल मिश्रा पेशे से अधिवक्ता हैं। अधिवक्ता विपुल मिश्रा ने बताया कि 22 नवंबर को उनके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया, जिसमें 26 लाख रुपये की मांग की गई थी। उन्होंने इस संदेश का स्क्रीनशॉट ले लिया लिया। कुछ देर बाद उनके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आई और 26 लाख रुपये देने का मैसेज आया। कॉलर ने 36 घंटे के भीतर रुपये न देने पर पत्नी व बेटी का अपहरण कर हत्या करने की धमकी दी। इतना ही नहीं उनकी पत्नी व बेटी का फोटो भी उनके मोबाइल पर भेज दिया। साथ ही पुलिस को सूचना देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। इससे वह भयभीत हो गए। उनका पूरा परिवार दहशत में गया। उन्होंने पूरे मामले की शिकायत सदर कोतवाली पुलिस को दी। व्हाट्सएप मैसेज आदि भी पुलिस को उपलब्ध कराए। मंगलवार की सुबह जब वह कचहरी स्थित अपने चैंबर पर पहुंचे तो उनकी नजर तख्त पर पड़े एक पत्र पर पड़ी। उन्होंने पत्र उठाकर खोला तो उसमें अभद्र भाषा लिखी गई थी। साथ ही पत्नी व बेटी का फोटो भी था। उन्होंने सदर कोतवाली पुलिस को पूरा वाक्या बताया और तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जब छानबीन शुरू की। सर्विलांस सेल की मदद से सदर कोतवाली पुलिस ने सीतापुर रोड पर जल भवन के पास से अनिल राज निवासी रुकनापुर थाना लहरपुर जनपद सीतापुर, ध्रुव मौर्या निवासी भूलनपुर और अनुराग मौर्य निवासी भूलनपुर थाना नीमगांव को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: पलिया नगर पालिका उपचुनाव का कार्यक्रम जारी, सरगर्मी तेज