रुद्रपुर: हत्याकांड के छठे आरोपी की तलाश में रामपुर में दबिश

रुद्रपुर: हत्याकांड के छठे आरोपी की तलाश में रामपुर में दबिश

रुद्रपुर, अमृत विचार। चालक सुमित हत्याकांड में फरार चल रहे छठे आरोपी की तलाश में पुलिस टीम ने रामपुर यूपी में संभावित ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

बताते चलें कि वार्ड-22 रंपुरा बस्ती निवासी 26 वर्षीय सुमित श्रीवास्तव 14 नवंबर से लापता था। 22 नवंबर को उसका सड़ा गला शव फाजलपुर महरौला के सुनसान इलाके में दफन मिला। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर कुछ ही घंटे बाद हत्या कांड की साजिशकर्ता मृतक की पत्नी रेनू व मुख्य आरोपी प्रेमी गणेश चंद्र व हत्याकांड में शामिल वार्ड-21 निवासी वंश और दीपक कोली को गिरफ्तार कर लिया था।

हत्याकांड में शव को दफनाने में अहम भूमिका निभाने वाले रंपुरा बस्ती निवासी शिवम उर्फ जुडी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन हत्या कांड प्रकरण में खानपुर बिलासपुर निवासी गोविंदा फरार चल रहा है। जिसकी तलाश में पुलिस की टीमों पर रामपुर यूपी में कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन हत्यारोपी का कोई सुराग नहीं लगा। वहीं सीओ निहारिका तोमर ने बताया कि हत्याकांड के आखिरी फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़कर जेल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: अभद्रता का विरोध करने पर फोड़ डाला युवक का सिर

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे