Video: नवजोत का कैंसर हुआ ठीक, सिद्धू का दावा, हल्दी और नीम से दी जानलेवा बीमारी को मात
लखनऊ, अमृत विचार। पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कैंसर को मात दे दी है। वह लंबे समय से कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहीं थीं। नवजोत कौर के ठीक होने की जानकारी सिद्धू ने गुरुवार को दी है। उन्होंने बताया है कि उनकी पत्नी अब पूरी तरह से कैंसर से ठीक हो चुकी हैं।
Treatment + Diet - Great combination for Cancer cure! pic.twitter.com/Q8y4DPfGV3
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) November 22, 2024
मीडिया से बात करते हुये सिद्धू ने यह भी दावा किया है कि नवजोत कौर को स्टेज 4 इनवेसिव कैंसर था, डॉक्टरों ने भी हाथ खड़े कर दिये थे, लेकिन हौसले के दम पर उन्होंने (नवजोत कौर) ने इस घातक बीमारी को ही खत्म कर दिया। दावा किया जा रहा है कि इस बीमारी को मात देने के लिए नवजोत कौर ने लाइफ स्टाइल और डाइट में बदलाव किया और महज 40 दिन में इस बीमारी से जंग जीत ली।
सिद्धू ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उनकी पत्नी को रेयरेस्ट मेटास्टेसिस के लिए ब्रेस्ट सर्जरी भी करानी पड़ी, लेकिन हिम्मत के दम पर उन्होंने इस बीमारी का सामना किया और लाइफ स्टाइल व खानपान में बदलाव कर कैंसर को मात दी। यह एक बड़ा उदाहरण है कि कैंसर से भी जिंदगी की जंग जीती जा सकती है। उन्होंने कहा कि कच्ची हल्दी,नीम के पत्ते, नीबू पानी, एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल किया। जिससे 40 दिन में ही कैंसर ठीक हो गया।
जानिये कैसे करतीं थी नवजोत दिन की शुरूआत
सिद्धू ने बताया कि पटियाला के अस्पताल में उनकी पत्नी नवजोत कौर का इलाज चल रहा था। डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था, लेकिन वह दिन की शुरूआत अखरोट, चुकंदर, आंवला, अनार और विटामिन सी से भरपूर फल से किया करतीं हैं। इसके अलावा खाना पकाने के लिए नारियल,मूंगफली के तेलों का इस्तेमाल भी काफी लाभदायक रहा है। वहीं लौंग,इलायची ओर गुड़ वाली चाय भी उनके सेहत के लिए लाभदायक साबित हुई है। उन्होंने बताया कि कैंसर बीमारी से जीतने के लिए कार्बोहाइड्रेट और मीठा न खायें, इससे कैंसर सेल्स अपने आप मरने लगते हैं, इसके अलावा भोजन करने में अंतराल रखें। शाम 6 बजे के बाद भोजन न करें, अगले दिन की शुरूआत नींबू पानी से करें। इसके बाद नीम के पत्ते चबाकर खायें। इसका फायदा जरूर मिलता है।