गोंडा न्यूज: छठ पूजा में शामिल होने से जा रहे किशोर की सड़क हादसे में मौत, दो अन्य घायल
एक ही बाइक पर सवार थे तीनों, ट्रैक्टर ट्राली ने मारी ठोकर
मसकनवा/गोंडा, अमृत विचार। गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र के मसकनवा बभनान मार्ग पर शुक्रवार की सुबह एक ट्रैक्टर ट्राली ने सामने से आ रही बाइक में ठोकर मार दी। इस हादसे में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को अयोध्या मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है जहां एक ही हालत नाजुक बताई जा रही है।
बाइक पर सवार तीनों युवक नाबालिग थे और एक ही बाइक पर सवार होकर छठ पूजा में शामिल होने के लिये छपिया के स्वामी नारायण मंदिर जा रहे थे। हादसे के के बाद छठ पूजा की खुशियां मातम में बदल गयीं और परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
छपिया थाना क्षेत्र के मसकनवा रानीजोत निवासी बिंद्रा प्रसाद कौशल का परिवार शुक्रवार की सुबह छठ पूजा के लिए छपिया स्थित स्वामी नारायण मंदिर गया था। परिवार के साथ गणेश कौशल पुत्र बिंद्रा प्रसाद कौशल (17) अपने साथी शिवाजी गुप्ता पुत्र श्याम बाबू गुप्ता (15) व वशिष्ट गुप्ता पुत्र वासुदेव गुप्ता (17) भी थे।
तीनों किशोर एक ही बाइक पर सवार थे। वह मसकनवा बभनान मार्ग पर भवाजीतपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही मिट्टी लदी एक ट्रैक्टर ट्राली ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी। होकर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों किशोर बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरे।
इस हादसे में शिवाजी गुप्ता(15) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि गणेश व वशिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पाकर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और छपिया पुलिस हादसे की जानकारी दी। घायलों को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया पहुंचाया जहां उनकी हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज दर्शन नगर अयोध्या रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज में दोनों का इलाज चल रहा है। डाक्टरों के मुताबिक वशिष्ट की हालत नाजुक बनी हुई है।
इस हृदयविदारक घटना ने केवल मृतक के परिजन ही नहीं बल्कि पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ा दी हैं। छठ के पवित्र त्योहार पर हुई इस घटना से छठ पर्व के उल्लास को गहरे शोक में बदल दिया हैं। थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। घायलों का इलाज अयोध्या में जारी है। ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें:-UP-शिक्षकों के लिए खुशखबरी: High Court ने रद्द की Transfer Policy, कहा- गलतियों को सुधारा जाए