लखीमपुर खीरी: अज्ञात वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा पलटा, महिला की मौत, सात घायल

लखीमपुर खीरी: अज्ञात वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा पलटा, महिला की मौत, सात घायल

नकहा, अमृत विचार: नेशनल हाईवे के अधिकारियों की लापरवाही से पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। थाना खीरी की नकहा पिकेट क्षेत्र में गांव अशोगापुर के पास शुक्रवार को सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा पलट गया। हादसे में रिक्शा पर सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। चालक समेत सभी सात लोग घायल हो गए। चालक का छोड़कर सभी ई-रिक्शा सवार एक ही परिवार के हैं।  

गांव बेलहरी निवासी राजेश अपनी 22 वर्षीय पुत्री सराजनी देवी का रिश्ता तय कर रहे हैं। शुक्रवार को लड़की दिखाई का कार्यक्रम शहर के नजदीक वीर बाबा मंदिर पर आयोजित किया गया था। परिवार के सभी लोग ई-रिक्शे पर सवार होकर वीरबाबा मंदिर जा रहे थे। सुबह करीब 11:30 बजे नकहा पुलिस पिकेट क्षेत्र में  गांव अशोगापुर के पास अधूरे पड़े डिवाइडर के कारण सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा पलट गया। 

हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। शोरशराबा होने पर तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और ई-रिक्शा को सीधा कर पुलिस को सूचना दी। हादसे में युवती की ताई ओमदेवी (60) पत्नी ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके परिवार की सात साल की बच्ची समेत सात लोग घायल हो गए। गांव कोल्हापुरवा निवासी ई-रिक्शा भूरा भी चोटिल हो गया। सभी घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मरहम पट्टी कर सभी को छुट्टी दे दी।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: बाघ के हमले से सिंचाई कर रहे वृद्ध़ की मौत, आसपास के गांवों में फैली दहशत

ताजा समाचार

हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला
पीलीभीत: अब बिलहरी पहुंचा बाघ, जंगली सुअर को निवाला बनाया...वनकर्मियों ने बढ़ाई निगरानी
Kanpur: उपचुनाव की काउंटिंग कल: 14 टेबलों पर 20 राउंड में पूरी होगी मतगणना, इतने बजे तक आएगा नतीजा...
जुमा नमाज के दौरान छावनी बना संभल, जामा मस्जिद पर भीड़ को रोकने के लिए तैनात रही पुलिस
संभल: सांसद जियाउर्रहमान बर्क बोले- मस्जिद थी और मस्जिद रहेगी, कानूनी लड़ाई से देंगे जवाब