लखीमपुर खीरी: महिला की कीमती जमीन पर जबरन कब्जे की कोशिश, बवाल की आशंका 

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

दो समुदायों के बीच का मामला होने से लोगों में आक्रोश 

सिंगाही/लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना सिंगाही क्षेत्र के गांव हरद्वाही निवासी जसोदा देवी की मेन सड़क किनारे पड़ी जमीन पर दूसरे समुदाय के लोग कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। इससे लोगों में रोष है। लोगों ने बवाल होने की आशंका भी जताई है। पीड़ित महिला ने डीएम व एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। 


पीड़ित जसोदा देवी ने बताया कि उसके पति सुग्रीव सिंह पीडब्ल्यूडी विभाग में चौकीदार के पद पर कार्यरत हैं। उसका एक बेटा व दो बेटियों में एक बेटी दिव्यांग हैं। पति रात दिन-रात चौकीदारी करने चले जाते हैं। उसने कालेशरन तिराहे के पास मुख्य मार्ग के किनारे कृषि योग्य भूमि का बैनामा कराया था। पति के घर पर अधिक समय न रहने के कारण वह देखभाल करती है। आरोप है कि बाजारपुरवा (हरद्वाही) निवासी राशिद अली ने उसके प्लाट के पास ही महीने भर पहले उसके कुछ प्लॉट के कुछ हिस्से पर अवैध कब्जा कर टिनशेड डाल दिया और सर्विस सेंटर स्थापित कर गाड़ियों की धुलाई व पंचर बनाने का काम करने लगा। जिसका गंदा पानी उसके खेत में भरने लगा। फसल को नुकसान पहुंचने पर जब उन्होंने विरोध किया तो उसके साथ गाली गलौज की और हाथापाई पर उतर आया। जान से मार देने की धमकी दी। अब आरोपी अपने समुदाय के कुछ लोगों के साथ मिलकर उसकी पूरी जमीन पर पिलर गाड़कर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने इसकी शिकायत एसडीएम निघासन राजीव निगम को शिकायती पत्र दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। न ही अवैध कब्जे को हटाया गया है। पीड़ित महिला ने सीओ निघासन महक शर्मा को भी पूरे मामले की जानकारी देकर एसपी और डीएम को शिकायती पत्र दिया है। उधर महिला की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है।

कराई जाएगी जांच 
एसडीएम राजीव निगम ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है। राजस्व टीम को मौके पर भेजकर जांच कराई जाएगी। अवैध कब्जा मिलने पर उसे हटाया जाएगा।

संबंधित समाचार