लखीमपुर खीरी : बैंक कर्मचारियों की अभद्रता से नाराज कोटेदार ने खुद पर डाला पेट्रोल, बवाल

नाराज ग्रामीणों ने बैंक घेरी, हाईवे जाम कर किया हंगामा

लखीमपुर खीरी : बैंक कर्मचारियों की अभद्रता से नाराज कोटेदार ने खुद पर डाला पेट्रोल, बवाल

बिजुआ/लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना भीरा क्षेत्र के मालपुर में आर्यावर्त बैंक शाखा में रुपये जमा करने गए कोटेदार और बैंक कर्मचारी के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि कर्मचारियों के हाथापाई से नाराज कोटेदार ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया। इसकी जानकारी होते ही तमाम ग्रामीण व महिलाएं मौके पर पहुंच  गईं। बैंक का घेराव कर हाईवे जाम कर दिया। पुलिस ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। 

गांव बैबहा मुन्नू सिंह निवासी कोटेदार दिनेश राज ने बताया कि गांव की गीता मौर्या का मालपुर स्थित आर्यावर्त बैंक शाखा में केसीसी खाता है। शुक्रवार को वह उनके खाते में 90 हजार रुपये जमा करने गए थे। पासबुक न होने के कारण वह शाखा प्रबंधक से मिले और नाम से खाता सर्च कराकर रुपये जमा कराने का अनुरोध किया। शाखा प्रबंधक ने सहायक प्रबंधक को रुपये जमा करने की बात कही और कोटेदार को उनके पास भेज दिया। सहायक प्रबंधक ने सहायक अधिकारी सुमित कुमार से रुपये खाते में जमा करने के लिए कहा। कोटेदार ने बताया कि सहायक अधिकारी ने उनसे पासबुक मांगी। उन्होंने पासबुक न होने की बात कह खाता सर्च कर रकम जमा करने का अनुरोध किया। आरोप है कि इसी बात पर सहायक अधिकारी भड़क गए और गाली गलौच करते हुए अभद्रता करने लगे। वह इसकी शिकायत करने जब वह बैंक प्रबंधक के पास पहुंचे। तभी आरोपी सुमित सिंह भी आ गए और हाथापाई करने लगे। इससे बैंक परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घटना से क्षुब्ध होकर कोटेदार ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया और आग लगा लेने की कोशिश की। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। घटना की जानकारी जब गांव बैबहा के ग्रामीणों को हुई तो बड़ी संख्या में ग्रामीण व महिलाएं मौके पर पहुंच गई। नाराज लोगों ने बैंक का घेराव कर हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। तब जाकर करीब दो घंटे बाद जाम खुल सका। उधर आरोपी सहायक अधिकारी सुमित कुमार ने कोटेदार पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक भीरा पुष्पराज कुशवाहा ने बताया कि दोनों पक्ष पड़रिया तुला पुलिस चौकी पर हैं। दोनों के बीच बातचीत चल रही है। अगर पुलिस को तहरीर मिलती है तो रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जाएगी। 

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: अवैध कमाई का जरिया बनी पुलिस की 'पूछताछ'... साले - बहनोई को 80 हजार रुपये में छोड़ा