कासगंज: समाजिक सद्भाव पंचकोसी परिक्रमा को लेकर विश्व हिन्दू परिषद का मंथन

कासगंज: समाजिक सद्भाव पंचकोसी परिक्रमा को लेकर विश्व हिन्दू परिषद का मंथन

कासगंज, अमृत विचार। समाजिक सद्भाव पंचकोसी परिक्रमा को सफल बनाने के लिए गुरुवार को शहर के नावल्टी रोड स्थित विश्व हिन्दू परिषद के नेता नवल कुलश्रेष्ठ के व्यापारिक प्रतिष्ठान पर बैठक संपंन हुई। बैठक में दस लाख से अधिक श्रद्धालुओं को परिक्रमा में शामिल होने के लिए लक्ष्य तय किया गया है। बैठक महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड की अध्यक्षता में संपंन की गई। बैठक के दौरान परिक्रमा को सफल बनाने के लिए आगामी बैठकें और पदाधिकारियों जिम्मेदारियां सौंपी गईं। 

बैठक का संचालक करते हुए उच्च शिक्षा आयोग के सदस्य  डा. राधाकृष्णन दीक्षित ने कहा परिक्रमा को सफल बनाने के लिए सभी के सहयोग की विशेष आवश्यकता की जरूरत है, क्योंकि पिछली वर्षों में श्रद्धालुओं की संख्या 5 लाख तक पहुंची है और इस वर्ष 10 लाख तक ले जाने का लक्ष्य है। लक्ष्य के अनुसार ही यातायात व्यवस्थाएं पार्किंग व्यवस्था भोजन व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर विशेष विचार विमर्श करने हैं। जिसमें किसी भी श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। 

उन्होंने बताया कि यात्रा के सफल बनाने के लिए आयोजन समिति का भी विस्तार करना होगा। व्यवस्थाओं के आधार पर महिला समिति बनाई जाएगी। जिसकी अध्यक्ष रेनू गौड रहेंगी। उनके सहयोगी के रूप में विजयलक्ष्मी एवं स्नेहलता नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा रहेंगी। इसी क्रम में नागरिक सम्मेलन समिति के अध्यक्ष नवल कुलश्रेष्ठ वरिष्ठ भाजपा नेता रहेंगे। उनके सहयोगी के रूप में सतीश गुप्ता, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल पुंढीर, जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार भारद्वाज, महेंद्र राणा, संजय बोहरे रहेंगे। 

अगले क्रम में भंडारा आयोजन समिति के अध्यक्ष के रूप में सर्वोत्तम शर्मा रहेंगे। सहयोगी संजय गुप्ता, गोपाल माहेश्वरी जय सिंह वर्मा, संतोष हिंदुस्तानी रहेंगे। कॉलेज के प्रचार प्रसार समिति के अध्यक्ष आलोक दुबे, सहयोगी जय सिंह वर्मा एवं दस पाल रहेंगे। मंदिर फुल बांग्ला सौंदर्य समिति के अध्यक्ष के रूप में शिवकुमार भारद्वाज, सतीश गुप्ता जी एवं संजय गौरी रहेंगे। महिला सम्मेलन 3 दिसंबर एवं नागरिक सम्मेलन 8 दिसंबर को होना निश्चित हुआ है। 

कार्यक्रम के सफल बनाने के उद्देश्य से अगली बैठक 25 दिसंबर दिन सोमवार सुबह 10:00 बजे शिवकुमार भारद्वाज जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के आवास अट्टा वाली गली सहावर गेट स्थित आवास पर  होगी। बैठक में मुख्य रूप से नरेश नंदन, दीपराज माहेश्वरी, विनय राज माहेश्वरी, महेंद्र सिंह राना, अमरीष वशिष्ठ, विनोद कुशवाह, हिरदेश गुप्ता,संजय गुप्ता, जितेंद्र कुमार सिंह, प्रशांत सिंह आदि सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- कासगंज: आए दिन हो रहे हादसे, परिवारों की छिन रहीं खुशियां