रुड़की में गैस सिलिंडर धमाके से बड़ा हादसा, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

रुड़की में गैस सिलिंडर धमाके से बड़ा हादसा, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

रुड़की, अमृत विचार। गुरुवार दोपहर रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित पश्चिमी अंबर तालाब में एक बंद मकान में रखे चार गैस सिलिंडर के धमाके से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाकों की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के मकानों की दीवारें भी हिल गईं और लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर आ गए। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि मनीष कुमार, जो 'देवभूमि' नाम से गैस एजेंसी चलाते हैं, अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से बाहर गए थे। उसी दौरान, करीब दोपहर तीन बजे उनके घर से एक के बाद एक चार सिलिंडर फटने की आवाजें सुनाई दीं। धमाके इतने जोरदार थे कि आसपास के घरों में भी झटके महसूस हुए।

धमाकों के बाद घर से धुआं और आग की लपटें उठने लगीं। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां और बचाव दल पहुंचे।

हादसे के दौरान पास में रहने वाले देशबंधु गुप्ता, बाबर और अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह हादसा सिलिंडर फटने के कारण हुआ। हालांकि, सिलिंडरों की सटीक संख्या और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, घर में रखे एसी के कंप्रेशर का भी फटना बताया जा रहा है, जिससे सिलिंडरों में आग लग गई और सिलिंडर फटने की घटनाएं हुईं। दमकल विभाग के अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं और पूरी स्थिति को नियंत्रित किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें - रुड़की: विजिलेंस टीम ने रुड़की एआरटीओ कार्यालय में मारा छापा, सहायक परिवहन निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार

ताजा समाचार

Kanpur: जवाहरपुरम योजना का होगा विस्तार; काश्तकार नहीं लगा सकेंगे अड़ंगा, केडीए ने उठाया ये कदम...
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : यूपी से बाहर खरीदे इलेक्ट्रिक वाहनों पर रोड टैक्स से छूट नहीं
Kanpur: कूड़े में लगी आग की चपेट में आकर दो कारें धू-धूकर जली, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
Etawah: भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने देखी फिल्म साबरमती, जिला चुनाव अधिकारी बोले- यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री किया जाएगा
लखनऊ: योगी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, यूपी में टैक्स फ्री हुई फिल्म
Prayagraj News : निष्पादित नीलामी की शर्तों को पुनः लिखना कोर्ट के क्षेत्राधिकार में नहीं