Pratapgarh News : फरियादी के सामने मालिश करा रहा थानेदार,शुरू हुई जांच

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रतापगढ़ अमृत विचार : थाने के अंदर प्रभारी निरीक्षक फरियादी के सामने मालिश कराता रहा है। मोबाइल पर बात करता रहा। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसे संज्ञान में लेकर अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।
गुरुवार की शाम को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ।

जिसमें एक इंस्पेक्टर कुर्सी पर बैठकर चौकीदार से मालिश करा रहा है। बताया गया कि उक्त व्यक्ति लीलापुर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह हैं। फरियादी के सामने थाने के अंदर चौकीदार से मालिश कराने का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय ने बताया कि एक वीडियो संज्ञान में आया है। मामले की जांच सीओ लालगंज को सौंपी गई है। रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बीएसए का निरीक्षण : नदारद मिलीं आदर्श शिक्षिका, मांगा स्पष्टीकरण

संबंधित समाचार