अलीगढ़: किशोरी ने फंदे से लटक कर दी जान, परिजन बोले- पुलिस ने किया टॉर्चर

अलीगढ़: किशोरी ने फंदे से लटक कर दी जान, परिजन बोले- पुलिस ने किया टॉर्चर

अलीगढ़, अमृत विचार: अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र के गांव नगला चूरा निवासी किशोरी ने पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर बुधवार को फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी पर परिजनों में चीखपुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर परिजनों की शिकायत पर एसपी ग्रमाीण ने थाना पुलिस की जांच सीओ इगलास को सौंप दी है। 

कमरे में अकेले गई और लगा ली फांसी
मृतका के भाई रंजीत ने बताया कि उसकी बहन शिवानी (17 वर्ष) बुधवार को अपने कमरे में चली गई और पंखे पर दुपट्टे का फंदा लगाकर जान दे दी। जब काफी देर तक बाहर नहीं आई तो परिजन उसे देखने के लिए कमरे में गए। यहां शिवानी पंखे पर लटकी मिली। यह हादसा देखकर परिजनों की चीख निकल गई। सूचना पर थोड़ी ही देर में थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भाई का आरोप पुलिस कर रही थी प्रताड़ित
शिवानी के भाई रंजीत ने पोस्टमार्टम हाउस पर बताया कि गांव से कुछ समय पहले प्रेमी युगल भाग गया था। इसकी शिकायत प्रेमी युगल के परिजनों ने पुलिस से की थी। काफी ढूंढने के बाद पुलिस ने जब प्रेमी युगल से पूछताछ की तो उन्होंने उसकी बहन का नाम बता दिया। बस इसी बात को लेकर आए दिन पुलिसकर्मी उसकी बहन को कभी थाने तो कभी पुलिस चौकी बुलाकर टॉर्चर करने लगे। रंजीत का आरोप है कि पुलिसकर्मी घर पर भी आकर उसकी बहन को जेल भेजने के नाम पर डराते थे। रंजीत का आरोप है कि जेल के नाम पर पुलिसवाले उसकी बहन से पैसों की भी मांग करते थे। 

मानसिक रूप से पेरशान रहने लगी थी शिवानी
रंजीत ने बताया कि मामला शांत होने के बाद भी जब पुलिस ने रजनी को लगातार परेशान करना शुरू कर दिया तो वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगी। धीरे-धीरे रजनी की गुमसुम सी रहने लगी थी, परिवार के लोगों से भी उसने बात करना कम कर दिया था। काफी समझाने के बाद भी उसके दिमाग में पुलिस का टॉर्चर नहीं जा रहा था। आरोप लगाया कि इसी के चलते रजनी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

सीओ इगलास को सौंपी जांच
एसपी ग्रामीण ने बताया कि एक केस की विवेचना के दौरान किशोरी का नाम आया था, लेकिन उसको कभी भी थाने पर बुलाकर पूछताछ नहीं की गई है। फिलहाल परिजनों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मामले की जांच सीओ इगलास को सौंप दी है। जांच में जो भी पुलिसकर्मी दोषी मिलेगा उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: सालों से नदारद शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई से बच रहे जिम्मेदार

ताजा समाचार

Bareilly: दिल्ली के रामलीला मैदान में अनुमति निरस्त, तौकीर रजा बोले- हर हाल में होगा कार्यक्रम
मथुरा: गीता के प्रकाण्ड विद्वान गीतानन्द महराज ने जनता को नर सेवा नारायण सेवा का दिया था संदेश
Unnao: ग्राम पंचायत शंकरपुर सरांय के प्रधान पद के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार प्रतिबंधित, जिला मजिस्ट्रेट ने की कार्रवाई
अमेठी में भाई के साथ संपत्ति विवाद को लेकर हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत 
Syed Modi Badminton Competition: राजधानी में खेलते नजर आयेंगे अंतरराष्ट्रीय शटलर लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु, भारतीय के साथ ही विदेशी शटलरों का लगेगा जमावड़ा
अल्मोड़ा में गांजा तस्करी के आरोप में युवक और उसका नाबालिग भतीजा गिरफ्तार