देहरादून: श्यामपुर पुलिस ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, 30 ग्राम स्मैक बरामद
देहरादून, अमृत विचार। श्यामपुर पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 नवम्बर को एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई, जिसकी बाजार मूल्य करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है। यह गिरफ्तारी चण्डीघाट क्षेत्र स्थित नीलेश्वर मंदिर के पास हाईवे से की गई, जहां पुलिस टीम बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ियों और संदिग्ध व्यक्तियों की नियमित चेकिंग कर रही थी।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान शांतनु कुमार (निवासी जीतपुर पडली, नगीना, जिला बिजनौर, यूपी) के रूप में दी। आरोपी ने बताया कि यह खेप उसने नगीना निवासी राहुल चौधरी से ली थी और देहरादून में सप्लाई करने जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और राहुल चौधरी को वांछित घोषित कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक नितेश शर्मा, उपनिरीक्षक विक्रम सिंह बिष्ट, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार और अनिल रावत शामिल रहे। पुलिस अब नशा तस्करी के इस नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए जांच को आगे बढ़ा रही है।
यह भी पढ़ें - रुड़की में गैस सिलिंडर धमाके से बड़ा हादसा, तीन लोग गंभीर रूप से घायल