लखनऊ: सुधार लाएं खराब ग्रेडिंग वाले जिले- मंडलायुक्त
लखनऊ मंडल की समीक्षा में कुछ कार्यों की खराब मिली प्रगति
लखनऊ, अमृत विचार : मंडलीय समीक्षा में जिलों की खराब प्रगति पर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने नाराजगी जताई और ग्रेडिंग में सुधार लाने की हिदायत दी। साथ ही संबंधित जिलों के मुख्य विकास अधिकारियों को सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता जांचने के निर्देश दिए।
बुधवार को मंडलायुक्त ने आयुक्त सभागार में लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली व लखीमपुर खीरी में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। कायाकल्प योजना, मध्यान भोजन, स्वरोजगार योजना, कृषक दुर्घटना, किसान सम्मान निधि, कुसुम योजना, ऊर्जा, कन्या सुमंगला योजना आदि की प्रगति खराब मिली। संबंधित जिलों पर नाराजगी जताई और ग्रेडिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए।
उनहोंने कहा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का प्रचार-प्रसार करें। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती में तेजी लाएं और अधिकारियों को अवगत कराएं। लखनऊ द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की 531 पदों के लिए विज्ञापन जारी करना बताया गया। मंडलायुक्त ने आकांक्षी योजनाओं के अंतर्गत नगर निकाय द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए।
रोड सेफ्टी की समीक्षा में संबंधित अधिकारियों ने बताया कि चौराहा के सुधार के 212 कार्यों के प्रस्ताव शासन भेजे हैं। निर्देश दिए कि निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता की चेकिंग मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की जाए। जिन कार्यों का टेंडर हो गया है उन कार्यों में तेजी लाएं। आरएस विभाग सड़क व भवन निर्माण तेज करें। इस अवसर पर सयुंक्त विकास आयुक्त केके सिंह, मंडल के सभी जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व अन्य अधिकारी रहे।
ये भी पढ़ें- Indian Railway: 25 दिनों तक लगेगा ब्लॉक, एक दर्जन ट्रेनें प्रभावित