लखीमपुर खीरी : मीटर चेक करने के बहाने घर में घुसे बदमाशों ने महिला से की लूटपाट
गन प्वाइंट पर लेकर महिला के जेवर-नगदी लूट कर भागे बदमाश
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र में पुलिस से बेखौफ बाइक सवार तीन बदमाश मंगलवार की दोपहर मीटर चेक करने के बहाने गुलौली रोड पर स्थित एक शिक्षक के मकान में घुस गए। बदमाशों ने घर पर अकेली मौजूद उसकी पत्नी को गन प्वाइंट पर ले लिया और पांच हजार की नगदी व करीब तीन लाख के जेवर लूटकर भाग निकले। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। एएसपी ने कोतवाली पहुंतक घटना की जानकारी ली।
मकान मालिक तृप्ति ने बताया कि उनके पति विनोद पाल निजी स्कूल में शिक्षक हैं। मंगलवार को वह स्कूल गए थे। घर पर वह अकेली थी। दोपहर करीब 12:30 बजे तीन लोग बाइक से आए और गेट खटखटाया। उन्होंने जब गेट खोला तो बदमाशों ने कहा कि वह मीटर चेकर हैं और मीटर चेक करने आए हैं। इतना कहकर तीनों घर के अंदर घुस आए। तृप्ति ने बताया कि वह कुछ समझ पाती। इतने में एक बदमाश ने उनके सीने पर तमंचा तान दिया और शोर शराबा करने पर गोली मार देने की धमकी देने लगा। दोनों अन्य बदमाशों ने उसके पहने गहने कुंडल, अंगूठी, मंगलसूत्र आदि उतरवा लिए। घर की अलमारी में रखे गहने और पांच हजार रुपये की नगदी लेकर भाग निकले। बदमाशों के जाने के बाद डरी सहमी महिला ने शोर मचाया और घटना की सूचना पति को दी। सूचना पाकर विनोद पाल भी घर पहुंच गए। उधर दिनदहाड़े हुई लूट की जानकारी मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित महिला से घटना की जानकारी ली। शाम को एएसपी पश्चिमी नेपाल सिंह कोतवाली पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बदमाशों को शीघ्र पकड़ने के निर्देश कोतवाली पुलिस को दिए।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई बदमाशों की फुटेज
मीटर चेक करने के बहाने शिक्षक के घर में लूटपाट करने वाले तीनों बदमाशों की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। तीनों बदमाश चेहरे पर रुमाल व गमछा बांधे हुए दिखाई दे रहे हैं। इससे पुलिस को उनकी पहचान करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बदमाशों की उम्र 25 से 30 साल के बीच में हैं। आशंका जताई जा रही है कि बदमाश पड़ोसी जनपदों के हो सकते हैं।
रेकी करने के बाद घटना को दिया अंजाम
शिक्षक विनोद कुमार का नव विकसित कालोनी में मकान है। इस कॉलोनी में काफी दूर-दूर कुछ मकान बने हुए हैं। माना जा रहा है कि बदमाशों ने पहले मकान की रेकी की। उन्हें इस बात की पक्की जानकारी थी कि दिन में महिला घर पर अकेली रहती है। घनी आबादी न होने और घर पर अकेली महिला के होने का फायदा उठाकर बदमाशों ने बखूबी घटना को अंजाम दिया।
एसडीएम आवास और कोतवाली के बीच हुई वारदात
गांव सुखबासा निवासी विनोद पाल का नगर से सटे गुलौरी रोड पर जिस कॉलोनी में मकान है। उससे एसडीएम आवास और कोतवाली की दूरी करीब 700 मीटर है। इस मार्ग पर भीड़भाड़ भी रहती है। इसके बाद भी बदमाशों में पुलिस का कतई कोई भय नहीं दिखाई दिया।
बदमाशों की संख्या तीन बताई गई है। तीनों बदमाश बाइक से आए थे। मीटर चेक करने के बहाने घर में घुसकर महिला के जेवर और कुछ नगदी लूट ले गए हैं। घटना की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। खुलासे के लिए टीमें लगाई गई हैं। -नैपाल सिंह एएसपी पश्चिमी
ये भी पढ़े - लखीमपुर खीरी : सड़क हादसे में वाचर की मौत, दो युवक गंभीर घायल