बदायूं: बेमियादी धरना 30 वें दिन भी जारी, मांग पूरी होने तक नहीं हटेंगे कांग्रेसी
ककराला क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर कस्बा ककराला में दे रहे हैं धरना
ककराला, अमृत विचार। जनसमस्याओं को लेकर कस्बा ककराला में चल रहा कांग्रेस का बेमियादी धरना 30 वें दिन भी जारी रहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं को लेकर धरना चल रहा है। कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजीत यादव ने कहा कि समस्या का समाधान होने तक धरना जारी रहेगा।
प्रदेश सचिव ने कहा कि ककराला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इमरजेंसी चिकित्सा न होने की वजह से बहुत से लोगों को जिला अस्पताल लाया जाता है। लेकिन वह रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। ककराला और आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों की जिंदगी बचाने को सीएचसी में इमरजेंसी बहाल होनी चाहिए। जहां 24 घंटे चिकित्सकों की तैनाती हो। एक्सरे समेत सभी जांचों की सुविधा दी जाए। बच्चों का चिकित्सक, महिला चिकित्सक समेत सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती हो। उन्होंने कहा कि ककराला की आबादी लगभग एक लाख है। इसके बाद भी कस्बा में आधार केंद्र नहीं है। जिसके चलते लोगों को आधार कार्ड बनवाने के लिए बाहर जाना पड़ता है। इसके अलावा ककराला के हर वार्ड और आसपास मेडिकल शिविर लगवाने, ककराला से मोहम्मदगंज व अलापुर जाने वाले की मार्ग की मरम्मत, पशु अस्पताल में चिकित्सक की तैनाती, महिला डिग्री कॉलेज बनवाने, पुस्तकालय व रीडिंग रूम बनना चाहिए। धरना में शहजादा रिजवान, अकरम खान, खालिद , डॉ. सोहराब खान, नुरुल हसन, फैजियाबद खान, अनीस खान, वसीम खान, तजम्मुल अंसारी, आबिद अली, हनीफ अब्बासी, अब्दुल गफूर, हिलाल, फितरत खान, रौनक अली खान आदि रहे।
ये भी पढ़ें - बदायूं: बंदरों की घुड़की में छत से गिरे होमगार्ड की इलाज के दौरान मौत