शाहजहांपुर : घर के बाहर आग ताप रहे किशोर को बस ने मारी टक्कर, मौत

घटना के बाद चालक बस छोड़कर भाग गया, एक मिल की बताई जा रही बस

शाहजहांपुर : घर के बाहर आग ताप रहे किशोर को बस ने मारी टक्कर, मौत

शाहजहांपुर, अमृत विचार। मंगलवार की रात घर के बाहर आग ताप रहे एक प्राइवेट बस ने किशोर को टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल को मेडिकल कालेज ले गए। जहां डाक्टर ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। चालक बस छोड़कर भाग गया। जिस बस से हादसा हुआ है, एक मिल की बताई जा रही  है। बस को चालक हमेशा यही पर खड़ा करता है।

कोतवाली के मोहल्ला बाला तिराही निवासी बबलू का 16 वर्षीय पुत्र सचिन मंगलवार की रात दस बजे दो-तीन लोगों के साथ घर से दो सौ मीटर दूर आग ताप रहा था। जहां पर आग ताप रहा था। वहां पर एक प्राइवेट बस खड़ी हुआ करती है। चालक ने बस स्टार्ट की और तीव्रगति से निकालते हुए सचिन को टक्कर मारकर घायल कर दिया। इस दौरान लोगों ने शोर मचाया तो चालक बस छोड़कर भाग गया। सूचना पर घायल के परिवार वाले मौके पर पहुंचे और घायल को मेडिकल कालेज लेकर आए। डाक्टर ने घायल सचिन को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता बबलू ने चौक कोतवाली पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की। पुलिस बस को लेकर थाना पर आ गयी। जिस बस से हादसा हुआ है, एक मिल की बताई जा रही है। वह कर्मचारियों को ले जाने और लाने का काम करती है। यह बस अक्सर मोहल्ले में खड़ी होती है। परिवार वालों ने बताया कि सचिन  मजदूरी करता था। दो भाइयों में छोटा था। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया। प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर ने बताया कि तहरीर मिलने पर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: बाघ ने सांड पर किया हमला, लोगों ने देखा तो फैल गई दहशत