प्रयागराज: श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा ने भी धूमधाम से किया नगर प्रवेश
बैंड बाजे के साथ संत पहुंचे मड़ौका स्थित आश्रम
नैनी/प्रयागराज, अमृत विचार। जनवरी माह से संगमनगरी में शुरू होने वाले महाकुंभ महापर्व के लिए पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा ने भी बैंड बाजा के साथ पारंपरिक तरीके से बुधवार को नगर प्रवेश किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए। नगर प्रवेश की शुरुआत अरैल स्थित तपस्वी आश्रम से अखाड़ा के महामंत्री स्वामी सत्यगिरि जी महाराज एवं महंत श्याम दास जी महाराज की अगुवाई में हुई। इसमें आचार्य महामंडलेश्वर अरुणगिरि महाराज, कैलाशानंद महाराज, पूनम गिरि महाराज सहित तमाम संत शामिल रहे।
उनकी एक झलक पाने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क के किनारे जुटे रहे। यात्रा अरैल बांध रोड से होते हुए नया पुल के नीचे और फिर पुराना पुल से होते हुए नैनी एग्रीकल्चर, खान चौराहा होते हुए मड़ौका स्थित आश्रम तक गई। इसके बाद 22 दिसंबर को अखाड़ा मड़ौका स्थित आश्रम से मेला क्षेत्र आश्रम तक पहुंचेगा। इस दौरान अखाड़ा के सभी बड़े संत इसमें शामिल होंगे।
बताया जाता है कि रमता पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा का नगर प्रवेश 22 नवंबर को होने की तैयारी थी, लेकिन अखाड़ा की तरफ से कार्यक्रम में परिवर्तन करते हुए बुधवार को ही नगर प्रवेश किया गया। अखाड़ा की तरफ से नगर प्रवेश के दौरान सबस आगे घोड़ों पर सवार होकर नागा साधु पूरे अखाड़े की अगुवाई कर रहे थे। उसके पीछ अखाड़े की धर्म ध्वजा लेकर लोग चल रहे थे। इसके बाद डीजे पर भक्ति गीतों की धुन के बीच संत चांदी के हौद पर सवार होकर अपने वाहनों के साथ चल रहे थे।
ये भी पढ़ें- प्रयागराज: पीएम मोदी परेड मैदान में महाकुंभ की करेंगे औपचारिक शुरुआत, 6 हजार करोड़ की परियोजना का भी लोकार्पण