टनकपुर: कार के ऊपर पलटा सेना का वाहन, बाल-बाल बचे सवार
टनकपुर/चम्पावत, अमृत विचार। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाराकोट के संतोला के पास सेना का वाहन एक कार के ऊपर पलट गया। हादसे में कार सवार बाल-बाल बच गये, लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गई।
जिला आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे लोहाघाट से पिथौरागढ़ की ओर जा रहा सेना का वाहन पिथौरागढ़ से आ रही कार से पास ले रहा था। तभी सड़क पर मलबा होने के कारण वाहन कार के ऊपर पलट गया।
ट्रक का आधा हिस्सा कार के ऊपर आने से कार को खासा नुकसान हुआ है, लेकिन कार में बैठे यात्रियों को कोई चोट नहीं आई। सड़क के बीचों-बीच हुए इस हादसे के बाद हाईवे पर तीन घंटे तक लंबा जाम लग गया। जिस कारण पर्वतीय और मैदानी क्षेत्र को आने-जाने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सूचना पर लोहाघाट के थाना प्रभारी अशोक कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में किसी की ओर से तहरीर नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें - अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज में सीनियर्स पर रैगिंग का आरोप