Indian Railway: 25 दिनों तक लगेगा ब्लॉक, एक दर्जन ट्रेनें प्रभावित
लखनऊ, अमृत विचार: पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के दरभंगा स्टेशन पर पिट संख्या- 02 पर अनुरक्षण कार्य 22 नवंबर से 16 दिसंबर तक किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए 25 दिनों का ब्लॉक लिया गया है। ऐसे में साबरमती एक्सप्रेस सहित एक दर्जन ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन किया जायेगा।
शार्ट टर्मिनेशन-
अहमदाबाद से 22, 24, 29 नवंबर, 01, 06, 08 और 13 दिसंबर को चलने वाली ट्रेन नंबर 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस, पुणे से 20, 27 नवंबर, 04 और 11 दिसंबर को चलने वाली ट्रेन नंबर 11033 पुणे-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस और अमृतसर से 23, 26, 30 नवंबर, 03, 07, 10 और 14 दिसंबर को चलने वाली ट्रेन नंबर 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेनें दरभंगा की जगह समस्तीपुर में यात्रा समाप्त करेगी।
शार्ट ओरिजिनेशन-
दरभंगा से 25, 27 नवंबर, 2, 4, 9, 11 और 16 दिसंबर को चलने वाली ट्रेन नंबर 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस, दरभंगा से 22, 29 नवंबर, 06 और 13 दिसंबर को चलने वाली ट्रेन नंबर 11034 दरभंगा-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस और दरभंगा से 25, 28 नवंबर, 2, 5 एवं 9 दिसंबर को चलने वाली ट्रेन नंबर 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस दरभंगा के स्थान पर समस्तीपुर से चलायी जायेगी। इस अवधि में प्रत्येक सोमवार को ट्रेन नंबर 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस समस्तीपुर में यात्रा समाप्त करेगी। प्रत्येक गुरुवार को ट्रेन नंबर 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस दरभंगा के स्थान पर समस्तीपुर से निर्धारित समय रात्रि 7 बजे के स्थान पर 1 घंटा 30 मिनट विलंब से 8.30 बजे चलायी जायेगी।
प्रत्येक शुक्रवार को ट्रेन नंबर 11033 पुणे-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस समस्तीपुर में यात्रा समाप्त करेगी। प्रत्येक शुक्रवार को ट्रेन नंबर 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस और प्रत्येक रविवार एवं मंगलवार को ट्रेन नंबर 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस समस्तीपुर में यात्रा समाप्त करेगी। प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को ट्रेन नंबर 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस दरभंगा के स्थान पर समस्तीपुर से चलायी जायेगी।