इस बार नहीं आएगी वृद्धा पेंशन, NPCI, E-KYC कराने पर ही मिलेगा लाभ

इस बार नहीं आएगी वृद्धा पेंशन, NPCI, E-KYC कराने पर ही मिलेगा लाभ

लखनऊ, अमृत विचार: दिसंबर में आने वाली वृद्धा पेंशन भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई), आधार सीडिंग और ई-केवाईसी न होने के कारण खातों में नहीं आएगी। इससे पहले कि किस्त भी हजारों लाभार्थियों की रुकी है। जो तीनों प्रक्रिया पूरी करने पर ही योजना का लाभ मिलेगा।

जिले में करीब 75 हजार वृद्धा पेंशन के लाभार्थी हैं। इनमें 10 हजार लाभार्थियों का बैंक खाता एनपीसीआई से लिंक नहीं है। किसी ने ई-केवाईसी तो किसी ने आधार सीडिंग नहीं कराई है। इस वजह से उनकी पेंशन रुकी है। इधर, दिसंबर में पेंशन आने वाली है। ऐसे में सभी को लाभान्वित करने के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता सिंह ने 10 हजार लाभार्थियों की सूची बनाकर नगर और ग्रामीण इलाकों को उपलब्ध कराई है। करीब तीन हजार लाभार्थियों ने कमियां दूर की कराई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि अन्य लाभार्थी भी यह प्रक्रिया पूर्ण करें। जिनके खाते एनपीसीआई से लिंक नहीं हो रहे वह इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुलवाएं। इससे सभी प्रक्रिया ऑटोमेटिक पूरी हो जाएगी। विभाग को किसी तरह का अभिलेख नहीं देना होगा न चक्कर लगाना पड़ेगा।

यह भी पढ़ेः Janeshwar Mishra Park: जनेश्वर मिश्र पार्क में प्री-वेडिंग शूट हुआ महंगा, जानिए कितनी देनी होगी मोटी रकम