Gonda News: बेटी के हाथ पीले करने से पहले उठी मां की अर्थी, एक हादसे नें बदला घर का मंजर

सरयू पुल पर ट्रक की ठोकर से स्कूटी सवार शिक्षिका की मौत, चार दिन बाद होनी है बेटी की शादी, घर में फैला मातम

Gonda News: बेटी के हाथ पीले करने से पहले उठी मां की अर्थी, एक हादसे नें बदला घर का मंजर

नवाबगंज/गोंडा, अमृत विचार। मंगलवार की सुबह स्कूल दाने को लिए निकली स्कूटी सवार व्यायाम शिक्षिका को तेज रफ्तार ट्रक ने सरयू पुल पर ठोकर मार दी। इस हादसे में शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंती पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को लिए भेजा है।

बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के खेमराजपुर गांव निवासी सविता सिंह (42) पत्नी पंकज कुमार सिंह जफरापुर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पार्ट टाइम व्यायाम शिक्षिका थी। वह अपने पति के साथ अयोध्या में किराए के मकान में रहती थी। 

मंगलवार की सुबह करीब 9.30 बजे सविता सिंह  अयोध्या स्थिति अपने आवास से स्कूटी से विद्यालय के लिए निकली थी। महेशपुर गांव के पास नेशनल हाईवे मार्ग पर सरयू पुल पर तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर पीछे से स्कूटी में टक्कर मार दी। ट्रक की ठोकर से सविता स्कूटी समेत सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई। 

स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से उसे अयोध्या के श्रीराम अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायन सिंह ने बताया कि दुर्घटना में महिला के मौत की सूचना मिली है। ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

चार दिन बाद होनी है बेटी की शादी, घर में फैला मातम 

हादसे में जान गंवाने वाली महिला शिक्षिका सविता सिंह के पति पंकज सिंह बल्ती जिले के विक्रमजोत स्थित बाल्मीकि इंटर कालेज में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। सविता के पास चेक बेटा व एक बेटी है। बेटी की शादी 24 नवंबर को तय है। शादी में महज चार दिन बचे हैं। पूरा परिवार शादी की तैयारी में जुटा था। मंगलवार की सुबह हुए हादसे में सविता की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है और शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गयी हैं।

यह भी पढ़ें:-यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा का शेड्यूल जारी, 24 फरवरी से 12 मार्च तक होगी बोर्ड परीक्षा