काशीपुर: दिल्ली में प्रवेश न मिलने से रोडवेज को प्रतिदिन हो रहा छह लाख का नुकसान

काशीपुर: दिल्ली में प्रवेश न मिलने से रोडवेज को प्रतिदिन हो रहा छह लाख का नुकसान

काशीपुर, अमृत विचार। बीते कई दिनों से दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार कम हो रही है। ऐसे में प्रदूषण की मात्रा कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने बीएस-3 व बीएस-4 बसों का दिल्ली में प्रवेश बंद कर दिया है। दिल्ली में प्रवेश बंदी से पूर्व काशीपुर रोडवेज से 12 बसों का संचालन दिल्ली के लिए किया जा रहा था, जबकि अब केवल दो ही बसों को संचालन किया जा रहा है।

बसों का संचालन कम होने से रोडवेज निगम को प्रतिदिन लाखों रुपये का नुकसान झेलना पड़ रहा है।
काशीपुर रोडवेज से प्रतिदिन 12 बसें दिल्ली के लिए रवाना होती हैं। इससे निगम को प्रतिदिन चार से पांच लाख रुपये की आय होती है, लेकिन दिल्ली में प्रवेश बंदी के बाद काशीपुर से केवल दो बसों का संचालन हो रहा है। वहीं बसों का संचालन घटने से निगम को प्रतिदिन तीन लाख रुपये से अधिक का नुकसान झेलना पड़ रहा है। वहीं रामनगर डिपो को भी करीब तीन लाख रुपये प्रतिदिन नुकसान हो रहा है।

रामनगर से 14 बसों को कम हुआ संचालन
रामनगर रोडवेज के एआरएम से मिली जानकारी के अनुसार रामनगर रोडवेज में बंदी से पूर्व 26 बसों का संचालन दिल्ली के लिए होता था। बताया कि बंदी के बाद रामनगर से केवल 12 बसों का संचालन ही दिल्ली के लिए किया जा रहा है। बताया कि बसों का संचालन घटने से रामनगर डिपो को प्रतिदिन तीन से चार लाख रुपये का नुकसान हो रहा है।

एक्यूआई बढ़ने से बंद हुआ दिल्ली में बसों का संचालन
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार घट रही है। बीते दिनों दिल्ली का एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 500 से अधिक पहुंचने से दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिहाज से प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर रोक लगा दी है। लेकिन उत्तराखंड परिवहन निगम में अधिकतर बसें बीएस-3 व बीएस-4 की शामिल हैं। जिसके चलते नुकसान झेलना पड़ रहा है।

दिल्ली में प्रवेश बंदी के बाद रामनगर से 14 व काशीपुर से 12 बसों का संचालन घटा है। इसके चलते प्रतिदिन निगम को छह से सात लाख रुपए का नुकसान हो रहा है।
-आनंद प्रकाश, एआरएम, रामनगर रोडवेज डिपो व प्रभारी काशीपुर डिपो

यह भी पढ़ें - काशीपुर: अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़