जसपुर: किरायेदार सत्यापन अभियान के दौरान स्मैक के साथ 6 नशेड़ी गिरफ्तार, 10.03 ग्राम स्मैक और नगदी बरामद

जसपुर: किरायेदार सत्यापन अभियान के दौरान स्मैक के साथ 6 नशेड़ी गिरफ्तार, 10.03 ग्राम स्मैक और नगदी बरामद

जसपुर, अमृत विचार। पुलिस ने किरायेदार सत्यापन अभियान के दौरान एक बड़ी कार्रवाई करते हुए छह नशेड़ियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 10.03 ग्राम स्मैक, 1,000 रुपये की नकदी और नशे से जुड़ी सामग्री बरामद की। यह कार्रवाई पुलिस द्वारा "नशा मुक्त उत्तराखंड" अभियान के तहत की गई, जो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशों पर चलाया जा रहा है। 

पुलिस के मुताबिक, यह मामला चांद मस्जिद के पास गली नंबर 07 में स्थित एक घर का है, जहां नशा तस्कर इरशाद उर्फ पिंटू अपने घर की गैलरी में पांच अन्य नशेड़ी युवकों को स्मैक का सेवन करवा रहा था। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इरशाद उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया। उसके पास से 1.18 ग्राम स्मैक, दो लाइटर, जलाए गए फोइल पेपर के दो टुकड़े, एक बीड़ी का बंडल और 1,000 रुपये की नगदी बरामद हुई। 

इसके अलावा, पुलिस ने अन्य नशेड़ियों से भी स्मैक बरामद की। वाजिद उर्फ बासित से 1.85 ग्राम, आमिर से 1.02 ग्राम, आसिम हुसैन से 1.27 ग्राम, उस्मान से 0.92 ग्राम और राशिद से 0.79 ग्राम स्मैक बरामद की गई। 

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/27 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उनका चालान कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस टीम में कोतवाल जगदीश सिंह ढकियाल, एसएसआई जावेद मलिक, एसआई सुशील कुमार, कांस्टेबल जमशेद अली, अनुज कुमार, ज्ञानेन्द्र कुमार और दीक्षित शामिल थे। 

यह भी पढ़ें - देहरादून: बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद, पिछले साल की अपेक्षा इस साल कम पहुंचे श्रद्धालु